सरवानी (कटगी) में डॉ. अम्बेडकर की 131 वीं जयंती पर विशाल प्रतिमा का भव्य अनावरण सम्पन्न।

 

बलौदाबाजार/कसडोल 13 अप्रैल 2022 । कटगी के समीप सरवानी में सोमवार को भारतीय संविधान निर्माता ,बोधिसत्व परमपूज्य डॉ.बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के 131 वीं जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत भवन के सामने मुख्य सड़क मार्ग में डॉ अम्बेडकर के विशाल ,भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया।जिसमें कार्यक्रम की शुरुवात प्रतिमा के सामने मा.सी.एस. सांडे ने बौद्ध रीति – नीति से वाचन किया । उसके पश्चात मुख्य अतिथि – माननीया श्रीमती इंदु बंजारे (विधायक पामगढ़ बसपा)के करकमलों से डॉ. बाबा साहब की प्रतिमा के सामने फीता काटकर प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया। साथ में उपस्थित विशिष्ट अतिथि मा. श्याम टण्डन प्रदेश महासचिव व केंद्रीय प्रतिनिधि बसपा व कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे श्रीमती रमशीला मुन्नालाल वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत सरवानी ,मा.जीवराज रात्रे ,मा.एड.डगेश खटकर ,मा. रवि रविन्द्र ,मा. प्रहलाद साहू ,मा. प्रेमलाल साहू सरपंच बरपाली,मा. पीतराम कुर्रे व समस्त अतिथिगण भी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में कार्यकारिणी सदस्यगण श्री विद्यासागर घृतलहरे, पुनीदास अजगल्ले,रिकेश्वर प्रसाद मार्कण्डेय,धरम घृतलहरे व बुधराम कोशले उपस्थित थे।

 

 

 

कार्यक्रम का संचालन रिकेश्वर प्रसाद मार्कण्डेय ने किया।समस्त अथितियों का स्वागत गुलदस्ता व पुष्पमाला से कराया गया।पश्चात अतिथियों द्वारा उद्बोधन की कड़ी में सर्वप्रथम मा.सी.एस. सांडे ,मा. दुजराम बौद्ध ( पूर्व विधायक व प्रभारी बसपा),मा. श्यामटंडन (प्रदेश महासचिव व केंद्रीय प्रतिनिधि बसपा),. जीवराज रात्रे (जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार बसपा),श्रीमती रमशीला मुन्नालाल वर्मा (सरपंच,ग्राम पंचायत-सरवानी),विनोद चेलक व अंत में मुख्य अतिथि-मा. श्रीमती इंदु बंजारे (विधायक पामगढ़ बसपा) व अन्य अतिथियों द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से भारतीय संविधान के निर्माता, सिम्बल ऑफ नॉलेज,विश्वविभूषण, युग पुरूष ,बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर एवं देश के हर नागरिक को विश्व के लिखित सर्वोच्च, सर्वश्रेष्ठ भारतीय संविधान को जानना और उसका पालन करना जरूरी एवं बहुजन महापुरुषों के जीवन संघर्ष को जानकर उनके मानवतावादी विचारधारा को आगे बढ़ाने की नियतान्त आवश्यक है।

 

 

 

 

बाबा साहब के जयंती के अवसर पर संकल्प लेकर उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर समता,स्वतंत्रता, बन्धुत्व व न्याय पर आधारित सामाजिक संरचना के लिए देश को सशक्त बनाना हम भारतवासियों के नैतिक जिम्मेदारी है। डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने मानव व महिलाओं के उद्धार व उत्थान के संवैधानिक अधिकार एवं हिंदू कोड बिल काननू के उद्देश्य पूर्ण गुणों का बखान किये गये।आभार प्रदर्शन के लिये मा. एड.नकुल प्रसाद बांधे जी(अध्यक्ष प्रगतिशील छ0ग0सत0समाज कसडोल) द्वारा किया गया।

 

 

 

प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में ग्राम सरवानी के दिनेश कुमार घृतलहरे, रामसेवक, भास्कर, समस्त ग्रामवासियों का सहयोग बहुत ही सराहनीय रहा।उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से विशेष सहयोग रहा।तन्नूराम घृतलहरे, दिलीप टंडन, प्रकाशदास अजगल्ले,ज्ञानदास अजगल्ले,गंगाधर जांगडे,रामफल साहू,अर्जुन वर्मा,नैनराम सांडे,कलितराम सांडे,माइकल बघेल,खोलबहरा वर्मा,मनोज महिपाल,विशाल महिपाल,रामेश्वर महिपाल,मयाराम महिपाल, विक्रम महिपाल,श्रीमती लक्ष्मीन कोशले, श्रीमती अन्नु मार्कण्डेय, श्रीमती केकती घृतलहरे शिव अजगल्ले,शिवगोपाल कोशले,जगन्नाथ वर्मा,मिथलेश घृतलहरे, हरिहरदास मानिकपुरी ,समस्त पंचगण एवं ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close