
के एस के प्लांट नरियरा के मजदूरो के हक की लड़ाई लड़ेगी बसपा – डॉ विनोद शर्मा।
जांजगीर 30 मार्च 2022 ।प्रदेश उपाध्यक्ष बसपा डॉ विनोद शर्मा ने बताया कि के एस के महानदी पावर लिमिटेड कंपनी नरियरा के मजदूर कर्मचारियों की लंबे समय से की जा रही अपनी जायज मांग को कंपनी द्वारा नजरअंदाज कर दिया जा रहा है , एच् एम एस मजदूर कर्मचारी संघ ने बढ़ती हुई महगाई को देखते हुवे वेज रिवीजन किये जाने की मांग रखी श्रम कानून के तहत उनकी सुविधाओं में वृद्धि किया जाय,सी एस आर मद की राशि जिससे स्कूल हॉस्पिटल, पानी बिजली सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से प्रभावित ग्रामवासियो को वंचित रखा जा रहा है प्रबधंन को तत्काल मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना चाहिये पर के एस के कंपनी के प्रबंधन की हठधर्मिता शासन,प्रशासन तक उची पहुँच का दंभ भरने की बात कहते हुवे वे गरीब मजदूर कर्मचारियों की जायज मांगो पर ध्यान देना भी उचित नही समझते प्रबधंन से जनप्रतिनिधियों के द्वारा चर्चा करने के लिये संपर्क करने पर समयाभाव अस्वस्थता,तथा प्लांट पर उपलब्ध नही होने का बहाना बना कर इति श्री कर ली जाती है मोबाइल बंद रखना व नही उठाना उनकी आदत में सुमार है।डॉ विनोद शर्मा ने कहा कि अति शीघ्र मजदूर कर्मचारियों के द्वारा काम बंद कर जायज मांगों को पूरी नही करने के विरोध में हड़ताल किया जावेगा जिसमे बहुजन समाज पार्टी पूर्ण रूपेण जब तक मांग पूरी नही की जाती कर्मचारियों के साथ कंधा मिलाकर उनकी लड़ाई में साथ खड़े रहेगी ।।