
बाबा गुरुघासीदास के बताए हुए मार्ग पर चले- डॉ विनोद शर्मा
अकलतरा 29 मार्च 2022 । विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुरलीडीह (कंजी) में परम पूज्य गुरुघासीदास जी की तीन दिवसीय मेला महोत्सव कार्यक्रम का समापन डॉ विनोद शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष बसपा छ. ग.के मुख्यातिथ्य पर बडे धूमधाम व उत्साह पूर्वक मनाया गया।
बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.विनोद शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा जी के सप्त संदेशो व संघर्षो को विस्तार पूर्वक समझाया व बताया तथा आमजन से अपील की परमपूज्य घासीदास बाबा के बताये गए संदेशो को अपने जीवन पर आत्मसात करे जिससे आपके जीवन तथा परिवार की उन्नति एवम खुशहाली को कोई नही रोक सकता। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मा. श्री धनीराम बंजारे जी (पूर्व जिलाध्यक्ष सतनामी समाज) डॉ. विजय मनहर जी, योगेश बनर्जी जी उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम पर उनके साथ श्री रामखिलावन लहरे जी उपसरपंच, चंद्रभान जांगले, प्रेम जांगड़े जी, कुमार यादव, राजेश सहिस, शीतल कश्यप जी, रामखिलावन कश्यप जी, शंकर लहरे, मनीष लहरे, गयाराम लहरे, आकाश लहरे, घुरिराम लहरे, गुहराम लहरे, रामरतन अंचल, जयप्रकाश लहरे, आकाश लहरे, सरजू लहरे, लतेलु महादेव, राजेश लहरे, शांतिलाल महादेवा, रामनाथ लहरे, विकास लहरे, संदीप लहरे, पिन्टू महादेवा, अरुण लहरे, अभिषेक लहरे, रामरतन अंचल, अशोक अंचल, सहित समस्त ग्रामवासी सैकड़ो की संख्या पर उपस्तिथ रहे।