
“महात्मा ज्योतिराव फुले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगाकोहरोद में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को विदाई दी गई।
जांजगीर चाम्पा 27 मार्च 2022 l विद्यालय के कक्षा नवमी दसवीं एवं 11वीं के कनिष्ठ विद्यार्थियों तथा स्टाफ के द्वारा सम्मान पूर्वक विदाई समारोह का आयोजन प्राचार्य कुंज किशोर (राज्यपाल पुरस्कृत )के नेतृत्व में भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 12वीं के सभी विद्यार्थियों का पुष्प वर्षा करके स्वागत किए एवं गुलदस्ता बुके भेंट किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य के द्वारा दो होनहार विद्यार्थी कुमारी पूजा पटेल एवं भुनेश्वरी पटेल को भविष्य में डॉक्टर बनने के लिए नीट का सार संग्रह नोटबुक प्रदाय करके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए। विद्यालय परिवार के सभी स्टाफ को उनके बोर्ड परीक्षा में अमूल्य योगदान के लिए प्राचार्य द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया।
जिला में उत्कृष्ट परीक्षा का संचालन किया गया सभी पेपर सीसीटीवी कैमरा के सानिध्य में नकल मुक्त बोर्ड परीक्षा का संचालन किया गया । कक्षा 11वीं एवं दसवीं के विद्यार्थी द्वारा स्वयं अपने हाथों से सभी 289 बच्चों के लिए भोजन बनाकर खिलाएं भोजन में पूरी सब्जी छोले टमाटर चटनी सलाद पापड़ अचार के साथ स्वादिष्ट भोजन परोसे सब मिलकर नाचे गाए और खुशी खुशी सभी अपने घर की ओर मुस्कान के साथ प्रस्थान किय। प्राचार्य एवं स्टाप ने सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए।
विदाई समारोह को संपन्न कराने में हमारे संस्था के प्राचार्य श्री कुंज किशोर जी उप प्राचार्य श्री मालिक राम खरे जी संस्था के व्याख्याता गण श्री पी एल वर्मा जी श्री जी एन राय सागर जी वीरेंद्र देवांगन जी गोपाल हरी चौबे जी श्रीमती रीना तिवारी जी एवं कक्षा ग्यारहवीं के कुमारी रिया पटेल पारुल कश्यप आशीष बनर्जी दसवीं से साहिल बंजारे एवं अन्य साथी का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।