
45वीं बटालियन, आईटीबी ने जिले के 10 आदिवासी छात्र-छात्राओं को भेजा बैंगलुरु भ्रमण पर
नारायणपुर 26 मार्च 2022 l 45वीं बटालियन, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल छत्तीसगढ़ के, नारायणपुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान में तैनात है। नक्सल विरोधी दायित्वों के साथ साथ बटालियन अपने कार्यक्षेत्र में विभिन्न प्रकार के जनहित कार्यक्रम का आयोजन निरन्तर करवाती रहती है। इसी श्रृंखला में नेहरू युवा केन्द्र, खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य एवं भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की अगुवाई में प्रत्येक वर्ष आयोजित करवाये जाने वाले आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के द्वितीय चरण के अन्तर्गत 31 मार्च तक आयोजित होने वाले बैगलुरु (कर्नाटक) भ्रमण हेतु जिला नारायणपुर में तैनात 45वीं बटालियन के कार्यक्षेत्र में रहने वाले दूर दराज के ग्रामों से कुल 10 छात्र-छात्राओं को चयनित कर बीते दिन सेनानी 45वी बटालियन भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल श्री भानु प्रताप सिंह, द्वारा भेजा गया। उन्होंने भ्रमण के दौरान विभिन्न क्रिया कलापों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया और अवगत कराया गया कि इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के युवाओं को देश के एक प्रान्त से दूसरे प्रान्तों में भ्रमण करवा कर देश की विभिन्न संस्कृतियों, रीति रिवाजों एवं परम्पराओं से परिचित करवाना है जिससे राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोया जा सके। सेनानी श्री सिंह ने सभी प्रतिभागियों को भ्रमण से पूर्व संबोधित किया गया तथा भ्रमण के दौरान स्वयं की सुरक्षा मौसम के अनुरूप स्वयं का बचाव इसके अलावा भ्रमण से सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। इसके अलावा युवाओं का आवाहन किया गया कि देश के चहुंमुखी विकास हेतु मुख्यधारा में शामिल होकर राष्ट्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। इस मौके पर श्री भानु प्रताप सिंह सेनानी के अतिरिक्त श्री मार्कण्डेय टाक, उप-सेनानी, डा. अखिलेश तोमर उप-सेनानी एवं वाहिनी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।