विश्व जल दिवस के अवसर पर वनमण्डल द्वारा रिचार्ज पिट निर्माण का किया गया शुभारंभ

कोण्डागॉव 23 मार्च 2022 l मंगलवार को विश्व जल दिवस 22 मार्च के अवसर पर जल संरक्षण हेतु वनक्षेत्रों में वाटर रिचार्ज पिट जल संरक्षण संरचना निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया। जिसके अंतर्गत जल संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुये दक्षिण कोंडागांव वनमंडल के 07 वन परिक्षेत्रों में आने वाले विभिन्न वनखण्डों में वाटर रिचार्ज पिट खुदाई कर जल संरक्षण हेतु जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा मनरेगा योजना के तहत् 01 घन मीटर माप के लगभग 60,000 नग गड्ढों की खुदाई हेतु परियोजना तैयार किया गया है। जिसे मनरेगा योजना के तहत् स्वीकृति प्राप्त होते ही इसका क्रियान्वयन 22 मार्च 2022 को विश्व जल दिवस के अवसर प्रारंभ किया गया है। इस हेतु वनमंडलाधिकारी दक्षिण कोण्डागांव वनमंडल उत्तम कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में कोण्डागांव विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बम्हनी अंतर्गत आरएफ 842 में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वॉटर रिचार्ज पिट के कार्यों का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही माकड़ी परिक्षेत्र के आरएफ 145 में भी वॉटर रिचार्ज पिट खनन कार्यों का शुभारंभ किया गया।

इस संबंध में डीएफओ श्री गुप्ता ने बताया कि वॉटर रिचार्ज पिट के द्वारा वर्षा के जल को छोटे-छोटे 01 घन मीटर नाप के गढ्ढ़ों के माध्यम से संरक्षित किया जायेगा। यह गढ्ढ़े वर्षा के जल को अवनालिकाओं के माध्यम से भूमि का क्षरण को रोकने के साथ पानी को व्यर्थ बहने के स्थान पर उसे भूमि में पुनः रिचार्ज करने का कार्य करेंगे। इसके लिए परिक्षेत्र में 60 हजार से अधिक रिचार्ज पिट का निर्माण किया जायेगा। जिससे वनों में भू-जल स्तर की वृद्धि में मदद मिलेगी एवं भूमि में जल स्तर बढ़ेगा, जिसके भविष्यगामी परिणाम प्राप्त होंगे

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close