
अंबेडकर प्रतिमा की स्थापना व सौंदर्यीकरण की राशि भेजने की मांग।
जांजगीर/शिवरीनारायण 20 मार्च 2022 ।स्थानीय निवासी डॉक्टर ए.आर बंजारे ने नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया से शिवरीनारायण के अंबेडकर चौक में बन रही बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के लिए राशि भेजने की मांग की हैं। विदित हो की स्थापना और सौंदर्यीकरण के लिए दिनांक 21 सितंबर 2021 को मंत्री महोदय ने 11 लाख 19 हजार प्रदान करने की घोषणा की थी तथा 27 सितंबर 2021 को ही उनके द्वारा भूमि पूजन का कार्य भी संपन्न किया जा चुका है। नगर पंचायत शिवरीनारायण की ओर से भिलाई नगर के ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है । चौक मे चबूतरा तैयार कर उस पर अंबेडकर की प्रतिमा की भी स्थापना की जा चुकी है। किंतु , शेष कार्य को अधूरा छोड़कर ठेकेदार जनवरी माह के 3 तारीख से आज पर्यंत तक नदारद है। नगर पंचायत की अध्यक्ष महोदया के पति पार्षद मनोज तिवारी ने बताया कि अभी नगर पंचायत को उक्त राशि खाते में प्राप्त नहीं हुई है ।जितना काम हुआ है उसे ठेकेदार ने अपने निजी खर्च से कराया है । राशि के प्राप्त होते ही कार्य पुनः प्रारंभ कर दिया जाएगा। डॉ बंजारे ने माननीय मंत्री से अनुरोध करते हुए कहा की लगभग ढाई महीने से काम को अधूरा छोड़ कर बंद रखने से जन-मानस में गलत संदेश जा रहा है ।उन्होंने नगरीय प्रशासन मंत्री डहरिया से निवेदन करते हुए नगर पंचायत शिवरीनारायण के बैंक खाते में स्वीकृत/ घोषित राशि शीघ्र जमा करने की कार्यवाही करने व कार्य प्रारंभ करने का निर्देश प्रदान करने की मांग की है ताकि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती आगामी 14 अप्रैल 2022 तक प्रतिमा अनावरण की कार्यवाही पूर्ण हो सके ।