
चिटफंड कंपनी रूचि रियल स्टेट की भी संपत्ति होगी कुर्की नीलामी – अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंच भाई।
रायपुर 16 मार्च 2022 । छ ग सरकार के निर्देश के बाद से पिछले कुछ महीनों से प्रशासनिक स्तर पर कइयो चिटफंड कंपनियों की संपत्ति कुर्की नीलामी हो रही है वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा रुचि रियल स्टेट कंपनी को 2011 की कंपनी कहकर इस प्रक्रिया से बाहर रखा जा रहा था जिससे निवेशकों में नाराजगी व्याप्त थी उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दे दी थी।इस मामले को लेकर निवेशकों के प्रतिनिधि ने विगत दिनों रायपुर अपर कलेक्टर (चिटफंड सेल) बीरेंद्र बहादुर पंच भाई से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में निवेशकों ने कंपनी की संपत्ति को तत्काल प्रक्रिया में लाकार कुर्की नीलामी कर पैसे वापस करने की मांग की।अपर कलेक्टर पंचभाई ने बताया की छत्तीसगढ़ में निपेषकों के हित के लिए चिटफंड अधिनियम 2005 लागू किया गया है जिसके तहत राज्य में जहां भी जिस किसी कंपनी की संपत्ति है उसकी जानकारी लेकर न्यायालय से अनुमति लेकर कुर्की नीलामी करने का प्रावधान निहित है इसमें हम ये नहीं देखेंगे की यह कब का मामला है मामला किसी भी समय का हो कम्पनी की संपत्ति होनी चाहिए उसकी नीलामी कर पीड़ितों का पैसा वापस किया जाएगा।उन्होंने रायपुर एसपी से इस मामले पर जल्द प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है ताकि उक्त कंपनी के निवेशकों को राहत पहुंचाई जा सके।