
संभागायुक्त दुर्ग श्री महादेव कांवरे वेल्यू चैन परियोजना एनआरईटीपी अंतर्गत एक दिवसीय ओरिएंटेशन वर्कशॉप में हुए शामिल – योजना के अंतर्गत बेहतरिन कार्य करने के लिए किया प्रेरित
राजनांदगांव 05 मार्च 2022 l संभागायुक्त दुर्ग श्री महादेव कांवरे जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित वेल्यू चैन परियोजना एनआरईटीपी अंतर्गत एक दिवसीय ओरिएंटेशन वर्कशॉप में शामिल हुए। संभागयुक्त श्री कांवरे ने वर्कशॉप में उपस्थित प्रतिभागियों से फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने इस दिशा में बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर उपस्थित थे।
वेल्यू चैन परियोजना एनआरईटीपी अंतर्गत खैरागढ़ एवं छुईखदान विकासखण्ड तथा जिला कबीरधाम के विकासखण्ड सहसपुर लोहारा को मिलाकर संयुक्त रूप से कृषक उत्पाद कंपनी का निर्माण किया गया है। कंपनी के तहत तीनों ब्लॉक में 5 हजार किसानों को जोड़ा जाएगा। किसानों को शेयरधारक के रूप मे पंजीयन कर उनके कृषि उत्पाद चना एवं सोयाबिन की खरीदी बाजार मूल्य पर की जाएगी एवं प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण किया जाएगा। जिसमें चना से चना दाल एवं बेसन का उत्पाद तैयार किया जाएगा। इन उत्पादों को बाजार मूल्य पर विक्रय कर प्राप्त लाभ को शेयरधारक किसानों को लाभांश के रूप में वितरण किया जाएगा। श्री कावरे द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजना सी-मार्ट के संबध में जानकारी दी गई कि छत्तीसगढ़ में बने उत्पादों के विक्रय हेतु सी-मार्ट का गठन किया जा रहा है, इसके माध्यम से स्वसहायता समूह अपने उत्पादों को आसानी से विक्रय कर सकेंगे। इस वर्कशॉप में एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप कुर्रे, एपीओ, एनआरएलएम के डीएमएम, डीएमएम जॉब्स, डीपीएम, एफएम खैरागढ़, छुईखदान विकासखंड एवं कबीरधाम जिले के विकासखंड सहसपुर लोहारा के बीएमएमयू स्टॉफ पीआरपी, एफपीसी के बीओडी सदस्य शामिल हुए।