ग्राम घुमका के हाट बाजार में फोटो प्रदर्शनी में पहुंचे ग्रामीण – ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर हुए प्रसन्न

राजनांदगांव 05 मार्च 2022 l शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जनसंपर्क विभाग द्वारा राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम घुमका के हाट बाजार में फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। हाट-बाजार पहुंचे ग्राम घुमका सहित आस-पास के ग्रामीणों ने फोटो प्रदर्शनी में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उत्साहित थे। ग्रामीणों को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी मिली। ग्रामीणों को जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित पत्रिका सहित योजनाओं से संबंधित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।

 

 

 

ग्राम घुमका के हाट बाजार में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुमका में पदस्थ कुष्ठ रोग प्रभारी श्री कन्हैयालाल चंद्रवंशी एवं वरिष्ठ सुपरवाइजर श्री आईआर देवांगन फोटो प्रदर्शनी में पहुंचकर विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्हें अन्य योजनाओं से संबंधित पत्रिका, ब्रोसर, पाम्पलेट्स नि:शुल्क दिया गया। सेवानिवृत्त कृषि विभाग अधिकारी श्री रोहण कुमार वैष्णव जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गए फोटो प्रदर्शनी में पहुंचे और विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री प्राप्त की। भिलाई से हाट बाजार घुमका में सब्जी बेचने पहुंचे श्री संतोष सोनकर फोटो प्रदर्शनी में अपने व्यवसाय से जुड़ी योजनाओं एवं अन्य योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर प्रसन्नता व्यक्त की। श्री कमलेश निर्मलकर ने शासन की योजनाओं की प्रसंशा की। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गए फोटो प्रदर्शनी से आम नागरिक को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल रही है। जनसंपर्क विभाग का यह कार्य बहुत ही सराहनीय है। ग्राम घुमका निवासी श्री सूरज ने बताया कि जनसंपर्क विभाग के वेबसाईट से जनमन पत्रिका की पीडीएफ मिल जाती है। जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत ही उपयोगी है। फोटो प्रदर्शनी में जनमन पत्रिका प्राप्त करने आए थे। लेकिन पत्रिका के साथ मुझे अन्य योजनाओं की ब्रोसर, पाम्पलेट्स एवं अन्य प्रचार सामग्री नि:शुल्क प्राप्त हुआ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close