
कलेक्टर ने देर शाम जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण स्वच्छता की लचर व्यवस्था के लिए अस्पताल प्रबंधक को दिया नोटिस
कोण्डागांव 03 मार्च 2022 l बुधवार को देर शाम कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा एसडीएम गौतमचंद पाटिल के साथ कोण्डागांव के जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जिसमे सर्वप्रथम उन्होंने आपातकालीन वार्ड में पहुंच कर आपातकालीन वार्ड में व्यवस्थाओं को देखा एवं ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारियों एवं डॉक्टर से चर्चा करते हुए ड्यूटी रोस्टर का अवलोकन किया साथ ही आपातकालीन उपचार कराने आये मरीजों एवं उनके परिजनों से चर्चा की एवं उन्हें समस्या के संबंध में पूछा। इसके पश्चात उन्होंने निर्माणाधीन हमर लैब के निर्माण कार्यों का अवलोकन किया एवं निर्माण में लगे श्रमिकों से निर्माण के संबंध में चर्चा की।
इसके बाद उन्होंने सभी वार्डों में जा कर ड्यूटी रोस्टर की जांच करते हुए उपस्थित चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों से मरीजों के संबंध में जानकारी ली इसके पश्चात उन्होंने वार्ड में जा कर मरीजों एवं उनके परीजनों से चर्चा करते हुए वार्ड में लगी खिड़कियों में मच्छरदानी न होने पर ऐसी सभी खिड़कियों की जांच कर उनमें मच्छरदानी लगाने को कहा। शिशु स्वास्थ्य एवं संरक्षण केन्द्र पहुंच कलेक्टर ने खड़का से आये बच्चे के परिजनों से चर्चा कर बच्चे के स्वास्थ्य की जानकारी ली जिसमें परिजनों द्वारा लगातार दस्त की बात कही जिस पर कलेक्टर द्वारा बच्चे को तुरंत आपातकालीन चिकित्सक के पास ले जा कर उपचार करवाने हेतु ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सा कर्मी को निर्देश दिये।
इस दौरान कलेक्टर ने पूरे जिला अस्पताल परिसर में व्याप्त गंदगी, टूटे नलों से लगातार पानी के रिसाव एवं जगह-जगह पर धुल को देखते हुए अस्वच्छता पर गंभीर रोष व्यक्त करते हुए स्वच्छता हेतु जिम्मेदार नोडल अधिकारी को सभी स्थानों पर तुरंत सफाई करवाने को कहा तथा अस्पताल प्रबंधक एवं सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस दिया साथ ही संतोष प्रद जवाब न मिलने पर जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध वेतन कटौती करने के निर्देश दिये।