दिव्यांग तिलकधारी को मिलेगा मेट का काम व सोनामती को मोटराईज्ड ट्राइसिकल, कलेक्टर व एसपी ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं

 

अम्बिकापुर 22 फरवरी 2022 l जनदर्शन में अपनी समस्या लेकर पहुंचे दिव्यांग श्री तिलकधारी को मनरेगा में मेट का काम मिलेगा वहीं दिव्यांग सोनामती को मोटराईज्ड ट्राइसिकल मिलेगा। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा व एसपी श्री अमित तुकाराम काम्बले ने मंगलवार को आयोजित जनदर्शन में लोगों की समस्याएं सुनकर निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। जनदर्शन में 56 लोगों ने अपनी समस्या से संबंधित आवेदन दिए।
अपनी समस्या लेकर जनदर्शन में पहुंचे लुण्ड्रा जनपद के बरडीह निवासी दिव्यांग श्री तिलकधारी ने बताया कि वह दोनों पैरों से दिव्यांग है। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण जीविकोपार्जन में कठिनाई हो रही है। उन्होंने मनरेगा में पानी पिलाने का काम देने का आग्रह किया। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने श्री तिलकधारी को मनरेगा में मेट का काम देने के लिए लुण्ड्रा के जनपद सीईओ को निर्देशित किया। इसी प्रकार दरिमा तहसील के मुकुंदपुर निवासी दिव्यांग सोनामती ने बताया कि उसके पास मोटराईजेड ट्राइसिकल नहीं होने के कारण दैनिक दिनचर्या में दिक्कत होती है। मेडिकल प्रमाण-पत्र नहीं होने के कारण ट्राइसिकल नहीं मिल पा रहा है। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मेडिकल प्रमाण-पत्र बनवाने तथा समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को मोटराईज्ड ट्राइसिकल देने के निर्देश दिए।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप प्रत्येक सप्ताह कलेक्टर एवं एसपी के द्वारा विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ जनदर्शन में लोगों की समस्याएं सुनकर गुणवत्तापूर्ण निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया जाता है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close