मावा कोंडानार ऐप पर प्राप्त शिकायतों एवं मांगों का तुरंत करें निदानः- कलेक्टर

 

कोण्डागांव 16 फरवरी 2022 l मंगलवार को कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक आयोजित की गयी थी। इस बैठक में कलेक्टर ने जिला प्रशासन द्वारा प्रशासन को जिले के हर व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से बनाये गये मावा कोंडानार ऐप पर आ रही शिकायतों, सुझावों एवं मांगों पर त्वरित कार्यवाही कर ऐप के माध्यम से हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया। इसके लिए उन्होंने इन शिकायतों एवं मांगों के तुरंत निदान के साथ उनकी निदान की स्थितियों का निरीक्षण नियमित रूप से करने हेतु अधिकारियों को कहा। इस बैठक में उन्होंने निदान की स्थितियों का मैदानी स्तर पर जा कर निरीक्षण हेतु एसडीएम तथा जिला स्तरीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया।

 

नक्सल पीड़ित परिवारों को मिलेगा रोजगार-

इस अवसर पर कलेक्टर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसर नक्सल पीड़ित परिवारों के पुनर्वास हेतु शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हितग्राहियों की सूची बनाकर ऐसे पीड़ित परिवारों को रोजगार देने को कहा। इसके अतिरिक्त नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं उनकी पहुंच बढाने हेतु अधिकारियों को योजनाओं को गांवों तक पहुंचाने के निर्देश दिये।

 

कोविड-19 के टीके की द्वितीय डोज लगाने पर दिया जायेगा बल- 

इस बैठक में कलेक्टर ने कोविड-19 के टीकाकरण को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हेतु टीकाकरण की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की। इसमें उन्होंने 16 फरवरी को माकड़ी तथा बड़ेराजपुर एवं 18 फरवरी को केशकाल और फरसगांव में टीकाकरण त्यौहार के दौरान सभी अधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचकर टीकाकरण करवाने को कहा गया। इसके लिए इन दिनों में ही स्कूलों के 15 से 17 वर्ष के बच्चों को लाकर टीकाकरण कराने तथा शाला त्यागी बच्चों की सूची तैयार कर सर्वे अनुसार ऐसे 4500 बच्चों को अवश्य रूप से टीका लगवाने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त सभी एसडीएमों को टेस्टिंग की संख्या दुगनी करने के भी निर्देश दिये।

 

 

 

कलेक्टर ने नवोदय विद्यालयों में विद्यार्थियों की भर्ती संख्या में वृद्धि हेतु शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विशेष कोचिंग स्थापित कर बच्चों को निःशुल्क कोचिंग देने को कहा गया। इसके अलावा उन्होंने धान खरीदी, केसीसी कार्ड निर्माण, स्कूलों के खोलने पर निर्णय, विद्यालयों एवं आश्रमों में रनिंग वाटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर विस्तृत चर्चा की गयी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, डीएफओ उत्तम गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close