कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला अरबन पाब्लिक सर्विस सोसायटी की बैठक

 

नारायणपुर 15 फरवरी 2022 l कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी की अध्यक्षता में आज नारायणपुर जिला अरबन पाब्लिक सर्विस सोसायटी की बैठक आहूत की गयी। बैठक में कलेक्टर श्री रघुवंशी ने कहा नगरीय क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार एवं जिलेवासियों को सस्ती दर पर जीवनरक्षक दवाआंे की उपलब्धता ही शासन का उद्देश्य है, जिसे समन्वय के साथ काम कर पूरा करना है। इस दौरान मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य योजना में मोबाईल मेडिकल यूनिट संचालन हेतु प्राप्त न्यूनतम दर का अनुमोदन किया गया। वहीं अवगत कराया गया कि पूर्व में मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान येाजना धनवंतरी योजना अंतर्गत 20 कंपनियों की दवाईंयां विक्रय की जाती थी, शासन ने प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अब इसमें 10 और नयी कंपनियों को शामिल किया है। इन दवाओं की धनवंतरी मेडिकल दुकानों में मिलने से आम जनता को सस्ती एवं गुणवत्तायुक्त दवाईयां उपलब्ध हो सकेंगे, जिससे उन्हें आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री गिरिजाशंकर जायसवाल, डीएफओ श्री शशिदानंदन के, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीआर पुजारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली, जिला परिवहन अधिकारी के अलावा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close