
ओरछा में आज पहली बार आयोजित होगा कलेक्टर जनदर्शन
नारायणपुर 15 फरवरी 2022 l कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी की पहल पर ओरछा विकासखण्ड में ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण एवं शासन की योजनाओं से उन्हें लाभान्वित किए जाने हेतु पहली बार 16 फरवरी को प्रात 11.00 बजे से कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जनदर्शन में कलेक्टर श्री रघुवंशी ग्रामीणों से उनकी समस्याओं-शिकायतों की सुनवाई करेंगे और अधिकारियों को त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा जरूरतमंद ग्रामीणों के आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, नवीन आधार कार्ड एवं आधार कार्ड में त्रुटि सुधार, नवीन राशन कार्ड, श्रमिक का पंजीयन, सिलाई मशीन वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रकरण की स्वीकृति एवं वितरण, जनधन खाता खोलना, सब्जी मिनी किट एवं टूल किट वितरण सहित अन्य हितग्राहीमूलक सामग्रीयों का वितरण एवं आवेदन प्राप्त किये जायेंगे।