पुराने व खपरैल वाले स्कूलों की शीघ्र होगी मरम्मत शिक्षा स्थायी समिति की बैठक संपन्न

 

अम्बिकापुर 08 फरवरी 2022 l जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव की अध्यक्षता में जिला पंचायत सरगुजा के शिक्षा स्थायी समिति की बैठक मंगलवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखनपुर के सभाकक्ष में आयोजित की गई । श्री सिंहदेव ने लघु निर्माण कार्यो के अंतर्गत पुराने व खपरैल वाले पुराने स्कूलों के मरम्मत के लिए विकासखंडों से प्रस्ताव मांगने के निर्देश दिए।
श्री सिंहदेव ने कहा कि एक लाख रुपये से अधिक के मरम्मत कार्य के लिए जिला एव विकासखण्ड दोनो की राशि को मिलाकर व्यय करें। उन्होंने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के मैदान समतलीकरण का कार्य मनरेगा से कराए जाने कहा। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. संजय गुहे के द्वारा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का संचालन, स्वीकृत निर्माण कार्य, बच्चों के कोविड वैक्सिनेशन, निःशुल्क सायकल वितरण योजना, 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी समिति को दी गई। इसके साथ ही शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों के द्वारा अपने अपने विभागों की उपलब्धियों की जानकारी समिति के समक्ष रखी गई।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता, श्रीमती अर्पिता सिंहदेव, जनपद पंचायत अध्यक्ष उदयपुर श्रीमती भोजवंती सिंह, उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंहदेव, जनपद पंचायत लखनपुर के उपाध्यक्ष श्री अमित सिंहदेव, जनपद पंचायत बतौली के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close