
कैडेटों को एनसीसी ‘सीÓ प्रमाण पत्र का किया गया वितरण
राजनांदगांव 07 मार्च 2022 l दिग्विजय महाविद्यालय में सत्र 2020-21 के कैडेटों को ‘सीÓ प्रमाण पत्र, प्राचार्य डॉ. केएल तांड़ेकर एवं महाविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री दीपक परगानिया के द्वारा वितरित किया गया। सत्र में सी प्रमाण पत्र 40 कैडेटों ने उत्तीर्ण किया। जिसमें 19 कैडेटों को ए ग्रेड एवं 13 कैडेटों को बी ग्रेड प्राप्त हुआ। प्राचार्य डॉ. तांड़ेकर ने कैडेटों से कहा कि 3 साल की कठिन ट्रेनिंग प्रशिक्षण के बाद सी प्रमाण पत्र की प्राप्ति हुई है। उन्होंने अपने एनसीसी के अनुभव को साझा किया और पूर्व दिनों को याद कर कैडेटों को रोमांचित किया। इस अवसर पर कंपनी कमांडर सीनियर अंडर ऑफिसर श्री दीपेश कुमार, अंडर ऑफिसर श्री प्रदीप कुमार, सार्जेंट श्री सूरज रामटेके, सीनियर अंडर ऑफिसर मधु साहू एवं सार्जेंट काजल साहू ने भी अपने एनसीसी के स्वर्णिम समय को याद कर अपने अनुभव बताएं। एनसीसी ऑफिसर मेजर किरण लता दामले ने कैडेटों की 3 साल की उपलब्धियों के बारे में प्राचार्य को बताया।