बरमकेला 01 अगस्त 2020। रायगढ़ जिला पुलिस के अभियान – “एक रक्षा सूत्र मास्क का” के लिए जिले के सभी थाना प्रभारी द्वारा भी अपने अपने थानों से संकल्प लेकर मास्क वितरण के इस अभियान को सफल बनाने में अपना अपार सहयोग दे रहे है।
बरमकेला थाना प्रभारी चमन सिंन्हा व उनकी टीम के द्वारा भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपने थाने से 50 हजार मास्क वितरण का संकल्प लिया गया है। जिसके लिए वे पूरे जोर शोर से इस अभियान को जन जन तक पहुचने में जुटे हुये है।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगो को कॅरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखना व मास्क के महत्व को समझाना है । इस अभियान को बरमकेला के सभी जन मानस का भी अपार सहयोग पुलिस को मिल रहा है। सभी लोगो में इस अभियान को लेकर उत्साह बना हुआ है।