
डोंगाकोहरौद में मरार “पटेल ” समाज ने शाकम्भरी जयंती मनाई
पामगढ़ 30 जनवरी 2022 l डोंगाकोहरौद में हरदिहा मरार ‘पटेल “समाज ने रविवार दिनांक 30/01/2022को शाकम्भरी जयंती हरदिहा मरार ” ‘पटेल ” समाज ने पुर्व मलेरिया वर्कर फिरंगी लाल पटेल प्रांगण मे छतराम पटेल की अध्यक्षता में माँ शाकंभरीय जयंती मनाया गया। सर्व प्रथम माँ शाकम्भरी की पूजा अर्चना किया गया।
माँ शाकम्भरी की आरती की गई। समाजिक मरार बंधु ने पूजा कर पुष्प अर्पित कर एवं चपरासी रमेशकुमार पटेल के द्वारा हल्दी चावल ‘ अक्षत “तिलक लगा कर शाकंभरीय परिवार ससम्मान किया।
समाज के पुर्व महासचिव कृष्णकुमार पटेल व सीताराम पटेल ने बताया कि हम सब की मरार समाज आराध्य देवी माँ शाकम्भरी जी जगत जननी माता रानी आदिशक्ति जगदम्बा भवानी जी का एक सौम्य अवतार है ,पौराणिक कथाओं माँ शाकंभरीय का विस्तार से वर्णन है जिसमें बताया गयी हैं कि दानवॊं के उत्पात से त्रस्त भक्तो ने जब कई वर्षॊ तक सुखे एवं अकाल से त्रस्त होकर देवी से प्रार्थना की तब देवी एॆसे अवतार में प्रकट हुई जिसकी हजारों आंखॆ थीं भक्तो को इस हाल में देख कर देवी की हजारों आंखों से नौ दिन तक लगातार आशुऒं की बारिश हुई इस बारिश से साग सब्जी फल का उत्पादन हुआ, इसलिए मरार समाज माँ शाकंभरीय को इष्ट देवी के रुप माना उनका नाम शाकम्भरी देवी प्रसिद्ध हुआ, पौष पूर्णिमा के दिन माँ भगवती शाकम्भरी देवी जी अवतरित हुई।
इस दिन शाकम्भरी जयंती का पर्व छेरछेरा के रूप में मनाया जाता हैं अन्न, शाक-सब्जी, फल का दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती हैं। ,समाज के लोग अपने अपने घर में पुरे माह भर माँ शाकम्भरी जयंती मना रहे हैं। मरार ‘ पटेल “समाज लोगों की आराध्य देवी माँ शाकम्भरी जयंती औऱ अन्न दान के महापर्व है । कार्यक्रम में डोंगाकोहरौद मरार समाज के अध्यक्ष छतराम पटेल , ग्रामीण सचिव कृष्णकुमार पटेल कोषाध्यक्ष रथराम पटेल ,पुर्व महासचिव कृष्णकुमार पटेल . महेशराम नेगी , फिरंगी पटेल ,सीताराम पटेल खीखराम पटेल , रमेश पटेल,रामावतार पटेल, मनिराम पटेल, छतराम गुरुजी, राजाराम पटेल, खोलबहरा पटेल, धनसाय पटेल, ग्रंथलाल पटेल, शनिचराम पटेल लालजी पटेल विजय कुमार पटेल, गजानन्द पटेल, अजीत कुमार पटेल, सनत कुमार पटेल, एवं समाज जन उपस्थित रहे।