
पदोन्नति में आरक्षण के लिए बैठक आयोजित।

कसडोल 19 जनवरी 2022 । अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ कसडोल के अधिकारी- कर्मचारियों द्वारा *पदोन्नति में आरक्षण* के संबंध में बैठक हुए।बैठक निर्णय अनुसार वर्तमान में शिक्षा विभाग के 40000 पदों पर बगैर आरक्षण रोस्टर के होने वाले पदोन्नति के विरोध में तथा अन्य विभाग द्वारा की जा रही पदोन्नति प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने अथवा एससी, एसटी वर्ग के आरक्षित रिक्त पदों को सुरक्षित रखने के संबंध में महामहिम राज्यपाल एवं मान. मुख्यमंत्री छ.ग. शासन को एसडीएम कसडोल को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष- सुरेश कुमार पैकरा है, सहसचिव- जयलाल पैकरा, कार्यकारिणी सदस्य- गौकरण पैकरा, राजेन्द्र पैकरा, नेतराम पैकरा, लोकेश्वर श्रेय, नंदकुमार पैकरा,चन्दर पैकरा, फिरतराम पैकरा, शंकर पैकरा एवं बहुत संख्या में सदस्यगण उपस्थित रहे।
Live Cricket
Live Share Market