
प्रशासनिक टीम द्वारा 765 बोरी अवैध धान जब्त बिचौलियों पर कार्रवाई का दौर जारी
अम्बिकापुर 14 जनवरी 2022 l जिले में अवैध धान खपाने वाले बिचौलियों एवं अवैध धान भण्डारण पर प्रशासन की तेज कार्यवाही का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रशासनिक टीम के द्वारा दूरस्थ गाँव के दुकानों तथा धान उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान 765 बोरी धान जब्त किया गया।
अम्बिकापुर एसडीएम श्री प्रदीप साहू के द्वारा अम्बिकापुर जनपद अंतर्गत उपार्जन केन्द्र करजी में कोचिया द्वारा लाए गए 100 बोरी धान जब्त किया गया । इसी प्रकार खरीदी केन्द्र परसा में भकुरा के कृषक द्वारा लाए गए 120 बोरी धान में से 30 बोरी बिचौलिए का धान जब्त किया गया। वहीं लुण्ड्रा जनपद अंतर्गत उपार्जन केन्द्र कुन्दीकला में 250 बोरी अवैध धान जब्त किया गया।
तहसीलदार अम्बिकापुर श्री भूषण सिंह मंडावी के द्वारा ग्राम बरढोढ़ी में रमेश राजवाड़े के दुकान का निरीक्षण किया गया जिसमें बिना कागजात तथा लाइसेंस के अवैध रूप से भंडारित 140 बोरी धान जब्त किया गया। इसी प्रकार उदयपुर सहकारी समिति में दुकानदार का धान बेचने आये किसान से 245 बोरी धान जब्त किया गया।