कोरोना पीड़ितों का लगातार ठीक होना अच्छी खबर , लेकिन सावधानी जरूरी।
#CoronaVirusUpdate
छत्तीसगढ़ में सबसे पहली #COVID-19 पॉजिटिव युवती का पूरी तरह से इलाज हो गया है, अब वह पूर्णतः स्वस्थ है। 2 निगेटिव टेस्ट के बाद अस्पताल द्वारा उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 9 पॉजिटिव केस में से 4 इलाज करवाकर, स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों का उनके अथक परिश्रम के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने धन्यवाद प्रकट किया ।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज एक और कोरोना पीड़ित के ठीक होकर डिस्चार्ज होने पर प्रसन्नता जाहिर की हैं । मुख्यमंत्री ने इसके लिए कोरोना पीड़ित के उपचार के लिए अथक परिश्रम करने वाले चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों का आभार व्यक्त किया । राज्य में अभी तक कुल 9 कोरोना पॉजिटीव केस में से स्वस्थ होने वाला यह चौथा केस हैं । अब राज्य में केवल 5 कोरोना पीड़ित बचे हैं और उनका अच्छे से उपचार किया जा रहा है ।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि राज्य में कोरोना पीड़ितों का लगातार ठीक होना अच्छी और सुकून देने वाली खबर हैं । उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है और हमें लगातार सावधानी बनाये रखने और लॉक डाउन का पालन करने की जरूरत हैं । कोरोना पर विजय पाने के लिये सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन करना अत्यंत आवश्यक हैं । मुझे भरोसा हैं कि आप लोग सतर्कता बनाये रखेंगे और लापरवाह नहीं होंगे ।