
सरसीवां बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई,, खराब ट्रांसफार्मर अभी तक नहीं बदला,लोग हो रहें हैं बेहाल।।
बिलाईगढ़/सरसीवां 30 अगस्त 2021।समीपस्थ ग्राम बिलासपुर के सड़कपारा में पिछले दो हफ्तों से ट्रांसफार्मर खराब हो गया है।ट्रांसफार्मर खराब होने से गांव में अंधेरा तो पसरा ही है साथ में इस उमष भरी गर्मी से परेशान हो गए हैं। बिजली न मिलने से लोगों को पेयजल,निस्तारू के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का मोबाईल चार्ज भी नहीं हो पा रहा है।शिकायत करने के 14 दिन बाद भी जिम्मेदारों की ओर से खराब ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से भी शिकायत की लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है जो समझ से परे हैं। इससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त है।
बिलासपुर के रामेश्वर साहू, उत्तरा साहू, दाऊ लाल साहू,गुलाब,तोषण साहू,मुक्ति लाल साहू,कमल साहू,ईश्वर साहू, पंच सुनीता, रतन लाल,सुरेश कुमार,नेहरू लाल इत्यादि ग्रामीणों ने बताया कि वे विद्युत केंद्र सरसीवां के कनिष्ठ अभियंता को तत्काल ट्रांसफार्मर बदलने विगत 17 अगस्त को ही आवेदन कर दिए हैं लेकिन बिजली विभाग आज पर्यंत ट्रांसफार्मर नहीं बदला है जिससे हम सभी हलाकन हो गए हैं। इस संदर्भ में सरसीवा विद्युत सब स्टेशन के जे ई वाई के साहू ने बताया की मेरे पास वर्तमान में ट्रांसफार्मर नहीं है। खराब ट्रांसफार्मर को बदलने उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया हूं वहां से उपलब्ध होते ही बदल दिया जाएगा।