
रायपुर हरिभूमि के प्रसार प्रबंधक दैतारी साहू का निधन,,हाल ही में उनका पेट का ऑपरेशन हुआ था।
रायपुर/ महासमुंद 30 अगस्त 2021 । महासमुंद जिला के ग्राम रोहिना (सरायपाली) निवासी दैतारी साहू का 29 अगस्त को शाम चार बजे निधन हो गया। 48 वर्षीय साहू का रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। वे वर्तमान में हरिभूमि रायपुर में प्रसार प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। वे नरहरि साहू के भाई एवं रघुमणि साहू के बड़े भाई थे।उनकी पत्नी प्राईवेट स्कूल में टीचर हैं उनके एक 7 साल का पुत्र हैं। उनके निधन की खबर से प्रेस जगत में शोक व्याप्त है। उनका अंतिम संस्कार 30 अगस्त को उनके गृह ग्राम रोहिना में होगा।
उनके रिश्तेदार कमलेश साहू ने बताया कि उन्हें विगत दिवस पेट दर्द की शिकायत हुई उन्होंने जांच कराई तो डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी।विगत दिनों रायपुर शहर के प्रख्यात चिकित्सकों की निगरानी में ऑपरेशन हुआ उनका ऑपरेशन सफल रहा लेकिन ब्लड का थक्का जमने से उनका निधन हो गया।वे काफी लंबे समय से हरिभूमि प्रेस में कार्यरत रहे जब से छत्तीसगढ़ राज्य में हरिभूमि की स्थापना हुई तब से वे हरिभूमि से जुड़े रहे।प्रारंभ में बिलासपुर प्रेस में कार्यरत रहे वर्तमान में रायपुर में प्रसार प्रबंधक के पद पर थे।