बलौदाबाजार/बिलाईगढ़ 31 जुलाई 2021।विगत दिवस विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिलाईगढ़ कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 के बाबू रथराम बंजारे को एसीबी टीम ने 15000 रुपए रिश्वत लेने के जुर्म में गिरफ्तार की थी। इस मामले का सतनामी समाज ने विरोध करते हुए शासन प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है।इस मामले की जांच करने के लिए समाज के पदाधिकारियों व बंजारे बाबू के घरवालों ने कलेक्टर के नाम भटगांव के नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।समाज के पदाधिकारियों ने बताया की रथराम बंजारे को षड्यंत्र पूर्वक साजिश रच कर झूठे आरोप में फंसाया गया है जिसकी समाज कड़े शब्दों में निंदा करता है।घर वालों ने बताया की रुपए उनके हाथ से बरामद नहीं हुआ है पुरानी अलमारी से प्राप्त हुए है और किसी अन्य के इशारे पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया। प्रदेश सतनामी समाज ने इस कार्यवाही की निंदा की है और जांच के लिए भटगांव तहसीलदार के माध्यम से कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई की मांग की है।इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष कार्यकारी युवा प्रकोष्ठ डॉ. रमेश मनहर, जिला अध्यक्ष रामकुमार भास्कर, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ धनेश्वरी भास्कर, जिला कार्यकारणी सदस्य विकास टण्डन, ब्लॉक अध्यक्ष फिरित लाल खटकर आदि मौजूद थे।