
एस.सी./एस.टी. लोको रनिंग स्टाफ के आमरण अनशन का पाँचवा दिन।
बिलासपुर 25.07.2021 । मंडल रेल कार्यालय बिलासपुर के सामने एस.सी. / एस.टी लोको रनिंग स्टाफ द्वारा पदोन्नति में आरक्षण तथा विद्युत कर्षण विभाग में भ्रष्ट्राचार एवं दलितों का शोषण के विरूद्ध में विगत 22.07.2021 से चलने वाला अनिश्चित कालीन भूख हडताल एवं सामुहिक धरना का आज चौथा दिन है।संघ के संरक्षक बी दास व सचिव अमित बघेल ने बताया की धरना के तीसरे दिन उनके दो कर्मचारी साथियों योगेश कुमार पात्रे एवं मनीष कुमार डहरिया वरिष्ठ सहायक लोको चालक की तबियत बिगड़ने के कारण चिकित्सकीय जांच के बाद रेल्वे मण्डल चिकित्सालय में स्थानांतरित किया गया तथा आज भी तीन कर्मचारियों का इस प्रेस विज्ञप्ति जारी करने तक तबियत बहुत खराब हो गई।
वहीं दिनांक 24.07.2021 को इस विषय पर रेल प्रशासन का नजर अंदाज का रवैया देखते हुए दो वर्तमान विधायक शैलेष पाण्डेय विधायक बिलासपुर तथा श्रीमती इंदू बंजारे विधायक पामगढ़ से समस्याओं से अवगत कराया गया।
विधायकों ने रेल प्रशासन से आंदोलनरत कर्मचारियों की समस्या जल्द सुलझाकर भूख हड़ताल खत्म कराने का निर्देश दिया ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी न होने। इधर संघ के सदस्यों ने दिनांक 24.07.2021 को सर्व संबंधित को सजग रहने की अपील की है की किसी भी सयम रेल प्रशासन द्वारा धरना एवं अनशन पर बैठे लोगों पर जान से मारने की कोशिश हो सकती है ।
अंततः एस.सी.-एस.टी. लोको रनिंग स्टाफ द्वारा ये निर्णय लिया गया अगर एक दिन के भीतर रेल प्रशासन के द्वारा मांगे पूरी नहीं की गई तो और भी बड़ा जन आंदोलन करने की चेतावनी दी है।