बलौदाबाजार/सरसीवां 21 जुलाई 2021। सरसीवां के जिला सहकारी बैंक में पिछले शुक्रवार से सर्वर (लिंक फैल) डाउन होने के कारण किसानो को अपने पैसे नहीं मिल पा रहे हैं किसान बैंक का चक्कर लगा रहे हैं,परेशान किसानों का कोई सुनने वाला नहीं है।विदित हो कि दिनांक 16 जुलाई से जिला सहकारी बैंक शाखा सरसीवा का सर्वर डाउन हो गया है उसके चलते किसानों का कोई भी काम नहीं हो पा रहा है।सबसे ज्यादा परेशान अभी वे किसान हो रहे हैं जिनको खरीफ फसल के लिए बैंक से ऋण लेना है। कृषक अपने के. सी. सी. कर्ज लेने भटक रहे है वहीं कृषकों का सविंदा ऑपरेटर द्वारा के सी सी न चढ़ाने व कैशियर मुकेश कुमार पटेल सुबह 7-8 बजे से बैंक आकर कार्य करने की कोशिश करते रहते है पर विभाग की लापरवाही की वजह से कार्य अवरूद्ध हो रहा है।इस ओर बैंक के उच्च अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं यदि तत्परता दिखाते तो अब का तकनीकी समस्या दूर हो जाती लेकिन बैंक अधिकारी सर्वर प्रोबलम को ठिक करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं जिससे 50 गांव से ज्यादा के हजारों किसानों को बैंक का चक्कर लगाना पड़ रहा है।इस संदर्भ में सरसीवां जिला सहकारी बैंक के प्रभारी शाखा प्रबंधक आर आर रत्नाकर ने बताया कि सर्वर डाउन के बारे में रायपुर के उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है जल्द ही समस्या दूर कर ली जाएगी।