बिलाईगढ़/सरसीवा 18 जुलाई 2021।बिलाईगढ़ ब्लॉक के सरसीवा क्षेत्र अंतर्गत 50 गांवों में बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की लापरवाही के कारण इस उमस भरे मौसम में कई कई घंटों तक बिना कोई पूर्व सूचना के ही बिजली कटौती कर दी जा रही है जिससे आमजन के स्वास्थ्य पर गहरा संकट मंडराने लगा है और साथ ही साथ इस मौसम में सर्प/ बिच्छू जैसे जंतुओं से भी खतरा बढ़ रहा है जो कि अंधेरे में और भी ज्यादा बढ़ने की संभावना है।इस समय बिलाईगढ ब्लॉक के सरसीवा अंचल के लोग विगत मार्च से बिजली की लो वोल्टेज और बिजली की अघोषित कटौती से खासे परेशान हैं वहीं विभाग के अमलो की उदासीनता से विगत 4 माह से अंचल के लोग बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं।इस समय बिजली की अघोषित बार बार कटौती ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। बिजली के लो वोल्टेज से ग्रामीण आक्रोशित दिख रहे वहीं असमय बिजली नहीं होने के कारण घरों में पीने के लिए पानी की गंभीर समस्या उत्तपन्न हो रही है ।
एक ओर छत्तीसगढ़ बिजली में सरप्लस है उसके बाद भी अंचल में अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या जारी है।इस विषय पर पूर्व में बिजली के जवाब दार अधिकारीयों से बात करने पर हमेशा से रटा रटाया जवाब मिलता है की कोतरी 132 के वी से खराब रहता है लेकिन सारंगढ पता करने से कोतरी लाइन चालू रहता है फाल्ट सरसीवां में ही होगा बोलते है। लो वोल्टेज और बिजली की आंख मोचौली की समस्या मार्च से आज तक से बनी हुई है जिसे सुधारने जवाबदार बिजली अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।इस संदर्भ में जानने हमारे संवाददाता ने सरसीवा विद्युत सब स्टेशन प्रभारी जे ई वाई के साहू से उनके मोबाईल पर संपर्क किया तो उन्होंने कहा की 132 के व्ही से खराबी के कारण बिजली बार बार गुल हो रही है और लो वोल्टेज की समस्या है। इस समय ऐसे भी भीषड़ उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं, ऊपर से बिजली गुल होते ही मच्छर आतंक मचाना शुरू कर देता है ऐसे वक्त पर बिजली का होना नितांत आवश्यक है।लो वोल्टेज से पानी पम्प नहीं चलने की शिकायते आम हैं।इस वजह से पंखे,कूलर भी सही ढंग से नहीं चलते जिससे लोग परेशान रहते हैं।अंचल के लोगों ने क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों,बिजली विभाग के अधिकारियों से लो वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती से जल्द निजात दिलाने की मांग कि है।