बिलासपुर 13 जुलाई 2021 । आज छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर में बैंक अध्यक्ष आई के गोहिल, महाप्रबंधक श्री ऎ.के बेहरा का आगमन हुआ। इस उपलक्ष्य पर बैंक सहायक महाप्रबंधक टी.बी.एस उदय कुमार (सहायक महाप्रबंधक बिलासपुर) , विजय चौकसे ,वरिष्ठ प्रबंधक (परिचालन) शाखा गांधी चौक शाखा प्रबंधक विनय देवांगन व समस्त क्षेत्रीय कार्यालय सेवायुक्तों की उपथिति में सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की लाभार्थी श्रीमती लता देवांगन को बैंक अध्यक्ष आई के गोहिल के द्वारा रु दो लाख का बीमा क्लेम राशि का चेक वितरण किया गया। विदित है कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना बैंक खाताधारकों द्वारा किये जाने वाला सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना है व शाखा गांधी चौक के खाताधारक मृतक स्व अमृत लाल देवांगन कि मृत्यु पश्चात बीमाकर्ता के नॉमिनी पत्नी श्रीमती लता देवांगन को बीमा क्लेम राशि दो लाख रु छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक गांधी चौक के माध्यम से प्राप्त हुई।लाभार्थी लता देवांगन ने हर्ष व्यक्त करते हुए बैंक अधिकारियों को धन्यवाद दिया।