बिलासपुर06 जुलाई 2021।राजेन्द्र नगर स्कूल में शासन की सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत छात्राओं को सायकल वितरण का कार्यक्रम रखा गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर रामशरण यादव , कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति शेख नजुरूद्दीन ने की ने किया और 17 छात्राओं को सायकल का वितरण किया। विशिष्ट अतिथि वार्ड की पार्षद संगीता राजकुमार तिवारी, शाला विकाश समिति के अध्यक्ष यादव सर, शाला के प्राचार्य पटेल सर , शाला विकास समिति के अमर बजाज , गणेश सोनवानी , आयुषी शुक्ला एवं भरत जुरयानी के आतिथ्य में हुआ इस अवसर पर महापौर रामशरण यादव ने कहा कि इस वार्ड एवं स्कूल के विकाश में कोई कमी नही रहेगी , रामशरण यादव ने मुख्यद्वार के लिये भी राशि देने की घोषणा की , इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक गण , कर्मचारी, एवं छात्र- छात्रायें उपस्थित थे।
सफाई कार्य का मेयर ने किया निरीक्षण
महापौर रामशरण यादव व स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन राजेश शुक्ला ने आज मुख्य मार्ग मंगला चौक व ओवर ब्रिज मार्ग हेमू नगर में सफाई कार्य का निरीक्षण किया । महापौर ने निरीक्षण के दौरान निगम कर्मचारीयों को काहा है कि विगत दो दोनों से बारिश कारण जिन नालों व नालियों का पानी सड़कों पर आ जा रहा है उन नालों व नालियों में तत्काल सफाई कार्य किया जाए ।
इस निरीक्षण कार्य अवसर पर एम.आई.सी सदस्य अजय यादव, वरिष्ठ सेनेटरी इंस्पेक्टर राजेंद्र पाण्डेय, व भरत जुरयानी निगम कर्मचारी संदीप चौधरी. प्रेम शंकर राठौर, राहुल यादव, सहित अन्य कर्मचारी आदि मौजूद थे ।