बिलासपुर 06 जुलाई 2021। पूर्व राज्यसभा सांसद व कांग्रेस के पूर्व विधायक रामाधार कश्यप का देर रात हृदयाघात होने से निधन हो गया है वे 84 वर्ष के थे।
कल देर रात 3 बजे अचानक उन्हें मेजर अटैक आया ,परिजन तात्काळ उन्हें हॉस्पिटल ले कर गए लेकिन हॉस्पिटल पहुचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई थी।
स्वर्गीय रामाधार कश्यप जी की पार्थिव देह का आज दोपहर 12 बजे सरकंडा मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा। पूर्व राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता की मौत होने से बिलासपुर में शोक की लहर है।
स्वर्गीय रामाधार कश्यप 2002 राज्यसभा सांसद बनाये गए थे, 2003 में सांसद रहते हुए अकलतरा विधानसभा से विधायक चुने गए थे. छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाने में स्व.रामाधार कश्यप ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।