एक जुलाई से पूरे प्रदेश में रोका-छेका अभियान की शुरूआत हुई, ‘प्रदेश के सभी किसान संकल्पित होकर सरकार के साथ जुड़कर इस अभियान का हिस्सा बने’ : – विनय शुक्ला

बिलासपुर 02 जुलाई 2021।राज्य सरकार ने एक जुलाई से पूरे प्रदेश में रोका-छेका अभियान की शुरूआत की है। गुरुवार को नगर निगम द्वारा टीम बनाकर सड़कों और गली-मुहल्लों की सड़कों में घूम रहे मवेशियों की धरपकड़ कर गोठान भेजा गया है।

 

 

 

नगर निगम द्वारा पशु पालकों से संकल्प पत्र भरवाया था कि वे अपने मवेशियों को खुले में नहीं छोड़ेंगे। राज्य सरकार का मकसद था कि फसलों और पशुधन की सुरक्षा के साथ गोठान के माध्यम से गो सेवको को स्वालंबन बनाना। किंतु नगर निगम की निष्क्रियता व किसानों की लापरवाही की वजह से मवेशियाँ गोठान की जगह आये दिन सड़को पर घूमते नज़र आने लगे । जिसे रोकने के लिए राज्य सरकार ने पुनः 1 जुलाई से रोका-छेका अभियान शुरू किया है।

किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय शुक्ला ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से न सिर्फ हम अपने पशुओं व फसलों को सुरक्षित रख रहे है बल्कि सड़को पर आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं पर भी रोक लगा रहे है , प्रदेश के सभी किसान संकल्पित होकर सरकार के साथ जुड़कर इस अभियान का हिस्सा बने।

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close