बिलासपुर 01 जुलाई 2021। महिला ही महिला को न्याय दिलाना नही चाहती तभी तो दहेज प्रताड़ना के आरोपी को महिला थाना पुलिस नही पकड़ रही है ।पीढिता की रिपोर्ट के एक महीना बाद भी आरोपी आनंद मसीह की गिरफ्तारी नही हुई है।
पीढिता श्वेता कैथवास ने बताया कि आरोपी आनंद मसीह ईसा मसीह के धार्मिक गायक है । यूट्यूब पर उसके गाना सुनते सुनते नजदीकीयाँ बढ़ी है और वे दोनों लव मैरिज कर लिए । लेकिन शादी के बाद बेरोजगार पति आनंद ने तीसरे दिन से नौकरी करने पर उसे मजबूर कर दिया । दहेज की मांग करने।लगा ,हर महीने तीस हजार मेरे परिजन देते रहे ।लेकिन पति व उसके परिवार वालो की प्रताड़ना फिर भी कम नही हुई अंततः प्रताड़ना से तंग आ कर थाने में रिपोर्ट दर्ज करानी पड़ी।
लेकिन महिला थाने की पुलिस आरोपी पति को आज एक माह बाद भी गिरफ्तार नही की है न उस पर कोई कार्यवाही किया गया है। पीढिता श्वेता ने मामले की शिकायत विधायक शैलेष पांडेय कर न्याय।की गुहार लगाई ,विधायक शैलेष पांडेय ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तात्काळ एएसपी से बात की है और एक स्पेशल टीम बना कर आरोपी को गिरफ्तार कर पीढिता को न्याय दिलाने की मांग की है।
विधायक ने कहा कि जब पुलिस छोटे छोटे मामले में स्पेशल टीम बनाती है तो ये बड़ा मामला इसमे पुलिस जरूर कार्यवाई करेगी व उंक्त पीड़ित महिला को जल्द न्याय मिलेगा।