रोटरी क्रॉउन ने प्लास्टिक को रिसाइकिलिंग कर इको-ब्रिक्स बनाने का सिखाया हुनर ‘ जानवरों को प्लास्टिक खाने से होने वाली मौतों से हमे बचाना है’- पिंकी मनीष अग्रवाल
बिलासपुर 30 जून 2021। रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्रॉउन 2020-21 के कार्यकाल के अंतिम दिवस पर बुधवार को रोटरी क्राउन की महिलाओं ने आपस में प्लास्टिक की वेस्ट बोतलों , प्लास्टिक की थैलियों एवं घर की जरूरत के सामान के साथ आने वाले समस्त प्लास्टिक के उत्पादों को रिसाइकिलिंग करने के लिए इको ब्रिक्स बनाने की मुहिम का शुभारंभ किया गया।
क्लब के सभी मेंबर को इको ब्रिक बनाने की जानकारी भी उस अवसर पर प्रदान की गई। बिलासपुर में इस तरह की अनूठी पहल का शुभारंभ पहली बार रोटरी क्राउन क्लब द्वारा किया गया है।
क्लब की प्रेसिडेंट पिंकी मनीष अग्रवाल ने बताया कि किस तरह से प्लास्टिक को रिसाइकिलिंग करके हम पर्यावरण को सुरक्षित व संरक्षित रख सकते है, साथ ही खुले में घूमने वाली गायों एवं अन्य जानवरों को प्लास्टिक खाने से होने वाली मौतों से उसे बचा सकते हैं।
क्लब की फाउंडर पर्सन पायल लाठ द्वारा सभी सदस्यों को इस मुहिम को आगे बढ़ाने की बात कही गई साथ ही समाज के गरीब तपके व जरूरतमंद लोगों को किस तरह से हम ज्यादा से ज्यादा मद्दत पहुच सकते है इस पर अपनी बात रखी।
कार्यक्रम में क्लब के अन्य सदस्य वाइस प्रेसिडेंट विनती अग्रवाल, अमृति अग्रवाल ,डॉ.करिश्मा सिसोदिया ,निकिता सिंघल, प्रिया शर्मा ,सुधा शर्मा डॉ.अंकिता संनाड, दीपा अग्रवाल ,दिव्या, कांट्रैक्टर सुदीक्षा सखूजा, पिंकी सिंघानिया, श्रद्धा खंडूजा, नीरू बिष्ट ,जगमीत कौर , संजना केजरीवाल , भारती मोदी आदि प्रमुखरूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर ‘डॉक्टर्स डे’ भी मनाया गया। क्लब की डॉक्टर महिला सदस्यों के द्वारा केक कटवा कर उनका सम्मान किया गया।