बिलासपुर 30 जून 2021।रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर मिडटाउन जो कि रोटरी इंटरनेशनल से सम्बद्ध पंजीकृत सामाजिक संस्था है, का वर्ष 2020-21 का कार्यकाल अध्यक्ष रोटे.नीलेश जोबनपुत्रा एवं सचिव रोटे. रूपेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में सफलता पूर्वक 30 जून 2021 को समाप्त हो रहा है।
क्लब द्वारा वर्ष 2021-22 में अध्यक्ष पद का दायित्व पूर्व सचिव रोटे. रूपेश श्रीवास्तव को एवं सचिव के रूप में रोटे. एस. नवीन को सौंपा गया है। क्लब के कोषाध्यक्ष का दायित्व पुनः रोटे. बालचंद जायसवाल संभालेंगे।
वर्ष 2021-22 के कार्यकारिणी में मेम्बरशिप डायरेक्टर पूर्व अध्यक्ष रोटे. श्री शरद सक्सेना जी, रोटरी फाउंडेशन डायरेक्टर पूर्व अध्यक्ष एवं विख्यात रोटे. डॉक्टर श्री देविन्दर सिंह , पब्लिक इमेज डायरेक्टर पूर्व अध्यक्ष एवं सी.ए. श्री समीर सिंह , सर्विस प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोटे. हेमंत खन्ना , पर्यावरण डायरेक्टर पूर्व अध्यक्ष रोटे. राकेश खरे , एवं युथ तथा इंटरनेशनल डायरेक्टर रोटे. मनीष श्रीवास्तव शामिल है। इन सभी का कार्यकाल 1 जुलाई 2021 से प्रारंभ होकर 30 जून 2022 को समाप्त होगा।