लोरमी के ग्राम पंचायत गोरख़ामी में गो कास्ट (गोबर से लकड़ी ) बनाने की मशीन महालक्ष्मी स्व सहायता समूह को उनके रोज़गार के लिए ‘रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्वींज़’ द्वारा भेंट की गई

बिलासपुर 29 जून 2021।रोटरी क्लब ओफ़ बिलासपुर क्वींज़ ने बिलासपुर से 60 किलोमेटर दूर लोरमी के ग्राम पंचायत गोरख़ामी में गोकास्ट (गोबर से लकड़ी ) बनाने की मशीन महा लक्ष्मी स्व सहायता समूह को उनके रोज़गार एवं पर्यावरण संरक्षण के किये उप्लब्ध कराई।

इस समूह की अध्यक्ष गीता यादव एवं अन्य 15 महिलाओं को इस मशीन से गो कास्ट बनाने का प्रशिक्षण दिया गया ।

रोटरी क्वींज़ की अध्यक्ष शिल्पी चौधरी ने बताया की प्रशिक्षण के साथ साथ इनका उपयोग चूल्हे पर खाना बनने हेतु एवं अंतिम संस्कार में किया जाता है और जहां भी लकड़ियों को जलाने की उपयोग किया जाए वहाँ गो कास्ट (गोबर से बनी लकड़ियों )का उपयोग करे।

रोटरी क्वींज़ की सचिव मनीषा जयसवाल ने स्वसहायता समूह की महिलाओं को बहुत ही कम समय में गो कास्ट बना कर धन अर्जित करने के लिए प्रेरित किया।

कोषाअध्यक्ष वंदना सिंह ने गोढ़खामी की सरपंच रतना खटले को एवं वहाँ की महिलाओं को आश्वस्ति किया है की वो समहु की महिलाओं द्वारा बनाई जाने वाली लकड़ियों को बिकवाने में उनकी मदद करेगी।

उपाध्यक्ष क्षमा सिंह ने बताया की पर्यावरण को बचाने के साथ साथ गो कास्ट की लकड़ी ज़्यादा किफ़ायती है । चेयर पर्सन स्वाति श्रीवास्तव जी ने सभी ग्राम महिलाओं को सम्बोधित करते हुए बोला की लावारिस गायों को भी संगरक्षित क़र उनके भी गोबर को उपयोग में लाए।

इस प्रोजेक्ट में पूर्व जनपद अध्यक्ष( लोरमी) वर्षा सिंह का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close