बिलासपुर/मस्तुरी 06 जनवरी 2020। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी के अंतर्गत आने वाली गौठान निर्माण में ग्राम पंचायत गोडाडीह में असामाजिक तत्वों के द्वारा गौठान निर्माण के लिए चिन्हित किए गए जमीन पर कब्जा कर लिया गया है।
जिसको लेकर समस्त ग्राम वासियों ने मस्तूरी एसडीएम कार्यालय में लिखित में शिकायत किया है आपको यह भी बताते चले कि यह शिकायत पहली बार नहीं किया गया है यह शिकायत दूसरी बार किया गया है इससे पहले भी पूर्व अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी के पास भी इस संबंध में शिकायत किया जा चुका है लेकिन अभी तक उसमें कोई कार्यवाही हुई नहीं है जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है गांव के सरपंच प्रतिनिधि जगदीश्वर यादव का कहना है कि ग्रामीणों को कई बार मना करने के बाद भी गौठान के लिए चिन्हित किए गए जमीन पर कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं इसको लेकर कई बार कई कब्जा धारी ग्रामीणों से विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो चुकी है परंतु अभी तक ग्रामीण इसको छोड़ने के लिए तैयार नहीं है जिसको लेकर अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी से शिकायत समस्त ग्राम वासियों के साथ किया है साथ साथ पचपेड़ी थाना में भी थाना प्रभारी को इसके लिए लिखित में एक प्रति भेजा गया है जहां असामाजिक तत्वों का बोलबाला शुरू से रहा है आए दिन किसी न किसी सरकारी कार्य में टांग अड़ाते रहते हैं जिसको लेकर समस्त ग्राम वासियों ने शिकायत किया है।