बिलासपुर4 jun 2020। सिम्स के दो और डॉक्टरो का कोरोना रिपोर्ट आज पोसेटिव आया है। दोनों की ड्यूटी कोरोना ओपीडी में थी ।दोनों की ड्यूटी 1 जून को खत्म हो चुकी थी और उनका पीसीआर सेम्पल जाँच के लिए रायपुर भेजा गया था । जिसकी रिपोर्ट आज पोसेटिव आई।
वही 22 वर्षीय बिलासपुर का कोरोना मरीज जो कि सिम्स में 1 जून को भर्ती कराया गया था जिनकी रिपोर्ट भी आज पोजेटिव आया है। सभी को सम्भागीय कोविड 19 हॉस्पिटल में भर्ती कराने की अभी प्रकिया चल रही है।