बिलासपुर 27 जून 2021 कोरोना वायरस के संक्रमण कमजोर होते ही अब शहर के सभी गार्डन और पार्कों में लगे ताला को खोलने की मांग आम जनता कर रही हैं ऐसे में महापौर रामशरण यादव रविवार को कलेक्टर सारांश मित्तर से मिले और चर्चा करते हुए शहर के सभी पार्क और गार्डन को खोलने जिला प्रशासन आदेश जारी करे। गॉर्डन बंद होने से लोग सुबह-शाम वॉक करने नहीं जा पा रहे हैं।
महापौर रामशरण यादव ने बताया कि लॉकडाउन का महीने बीतने के बाद अब आम लोग नगर निगम से गार्डन और पार्क खोलने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि पिछले कई माह से घर पर बैठे-बैठे उनका वजन काफी बढ़ गया है। ऐसे में शहर के प्रमुख पार्कों को सुबह-शाम टहलने के लिए खोल दिए जाएं, जिससे उन्हें काफी राहत मिलेगी। टहलने से उनके बढ़ते वजन पर नियंत्रण पाया जा सकेगा।
ऐसे में महापौर ने कलेक्टर से कहा कि कंपनी गार्डन सहित शहर के छोटे- बड़े गार्डन हैं को खोल दिया जाए। कुछ रिहायशी पॉश इलाके में 6-9 गार्डन हैं। लॉकडाउन के चलते जिला प्रशासन के आदेश पर इन सभी को नगर निगम ने फिलहाल बंद कर रखे हैं। लोगों की मांग है कि कॉलोनी क्षेत्र में निगम द्वारा संचालित पार्कों को सुबह-शाम खोल दिए जाए, तो काफी राहत मिलेगी। क्योंकि वहां व्यायाम करने के लिए आेपन जिम भी लगाए गए है।