कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष मोती थारवानी के गिरफ्तारी के बाद तारबाहर थाने में हंगामा ‘मोती थरवानी कोई आतंकवादी नही पुलिस ने एकपक्षीय कार्यवाही की’ – शैलेश पाण्डेय
बिलासपुर 27 जून 2021।कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष मोती थारवानी पर जिस प्रकार से तारबाहर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई उस पर शहर विधायक शैलेष पाण्डेय सवाल उठाते हुए कहा कि एकपक्षीय कार्यवाही हुई।
ट्रैफिक पुलिस के साथ ड्यूटी के दौरान रेलवे क्षेत्र के ब्लाक क्रमांक 4 के अध्यक्ष मोती थारवानी द्वारा गली गलौच व हाथापाई करने के मामले पर विगत दिनों तारबाहर पुलिस ट्रैफिक सिपाही की शिकायत पर मोती ठारवानी के खिलाफ एफआई आर दर्ज की थी। तब से मोती थारवानी फरार चल रहे थे । इसी बीच पुलिस को मोती थरवानी के नागपुर के कामठी में अपने रिश्तेदार के यँहा रहने की खबर मिली जंहा से उन्हें गिरफ्तार कर शनिवार को बिलासपुर लाया गया। इसकी खबर लगते ही शहर विधायक शैलेष पाण्डेय अपने समर्थकों के साथ तारबाहर थाना पहुचें जंहा उन्होंने जमकर हंगामा किया।
उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस के एक पक्षीय कार्यवाही की है मोती थारवानी की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नही किया, मोती थारवानी कोई आतंकवाद नही है यह एक समाज सेवक व कांग्रेस का कार्यकर्ता है।
वंही पुलिस ने बिना कोई साक्ष्य के ट्रैफिक सिपाही के विरुद्ध कार्यवाही करने से मना कर दिया।