बिलासपुर 21 जून 2021।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विधायक शैलेश पाण्डेय ने नगरवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए योग कर अपने स्वास्थ्य को अच्छा रखने की बात कही।
विधायक ने कहा कि आईये, भारतीय संस्कृति की अनमोल धरोहर, स्वस्थ जीवन के आधार रुपी ‘योग’ को अपनाएं । नगर के सभी से अपील करता हूँ कि सभी अपने घरो पर अपने अपने परिवारजनों के साथ योग करें और अपने स्वजनों को भी इसके लिए प्रेरित और जागरूक करें। जो भाई-बंधु योग नहीं करते हैं, वह भी योग की जानकारी लें और योग का अभ्यास करें। योग, निरोगी जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है।
अभी कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है और कोरोना महामारी जनित परिस्थितियों से उबरने और उभरने के लिए यह अत्यावश्यक है कि हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहें और हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बलवान हो। जिसके लिए योगाभ्यास महत्वपूर्ण और अत्यंत लाभदायक है। योग में चिकित्सकीय गुण विद्यमान हैं।
आज सम्पूर्ण विश्व आधुनिक जीवन शैली के विकारों की महामारी से भी जूझ रहा है। स्वस्थ जीवन शैली अपनाने से इन विकारों का उपचार संभव है। सुखमय जीवन के लिए भारतीय संस्कृति के अनुसार समग्र जीवन शैली को अपनाएं और उचित आचार, विचार, आहार और विहार का अनिवार्य रूप से पालन करें।