रायपुर 20 जून 2021।सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रभारी मंत्रियों के प्रभार में फेरबदल किया गया है ।
प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को बिलासपुर के प्रभारी मंत्री पद से हटा कर अब राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को बिलासपुर जिले का प्रभार सौपा गया है ।
वंही टीएस सिंह देव को बेमेतरा और कबीरधाम, ताम्रध्वज साहू को महासमुंद और कोरिया, रविंद्र चौबे को रायपुर,डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम को रायगढ़ और कोरबा, मोहम्मद अकबर को दुर्ग,कवासी लखमा को बस्तर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बीजापुर ,कोंडागांव और नारायणपुर, डॉ शिव कुमार डहरिया को सरगुजा, बलरामपुर रामानुजगंज, सूरजपुर, अनिला भेड़िया को उत्तर बस्तर कांकेर और धमतरी, गुरु रुद्र कुमार को मुंगेली तथा सुकमा, जयसिंह अग्रवाल को बिलासपुर, जांजगीर चांपा और गौरेला पेंड्रा मरवाही, उमेश पटेल को बलौदा बाजार, भाटापारा बालोद और जशपुर तथा अमरजीत भगत को राजनांदगांव एवं गरियाबंद जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है ।