बलौदाबाजार/ बिलाईगढ़20 जून 2021 नगर पंचायत बिलाईगढ़ के वार्ड क्रमांक 6 बांग्लाभाठा के नाला की पचरी की समस्या का समाधान नहीं हुआ l नगर पंचायत बिलाईगढ़ के वार्ड 6 बांग्लाभाठा के नाला के पचरी विगत 10-12 वर्षों से जर्जर ,टूटा हुआ एवं अनुपयोगी हो गया है जिसके कारण वार्ड वासियों को विगत 10-12 वर्षों से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l वार्ड वासियों द्वारा पिछले 10 -12 वर्षों से लगातार नगर पंचायत में सीएमओ और अध्यक्ष को आवेदन देते आ रहे हैं किंतु 10- 12 वर्षों तक लगातार आवेदन निवेदन करने के बाद भी समाधान नहीं हो पाया l जिससे वार्ड वासियों में काफी रोष व्याप्त है l नगर पंचायत बिलाईगढ़ के अध्यक्ष एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा वार्ड क्रमांक 6 कि हमेशा उपेक्षा की जाती है l यहां के विकास एवं निर्माण कार्यों के लिए वार्ड वासियों को लंबा इंतजार करना पड़ता है l पता नहीं ऐसा क्यों होता है कि बिलाईगढ़ में जितने भी नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी आए हुए हैं उनके द्वारा हमेशा से ही हर बार उपेक्षा ही की जाती है lयहां के स्वीकृत कार्यों को सीएमओ और अध्यक्ष द्वारा अन्य वार्डों में स्थानांतरित कर दिया जाता है l
ज्ञात हो कि वार्ड 6 में स्वीकृत लाखों रुपये के कार्य हुआ ही नहीं है और लाखों रुपए सीएमओ व अन्य जन प्रतिनिधियों के द्वारा आहरित कर ली गई है l नाला में पचरी निर्माण या मरम्मत नहीं होने से वार्ड वासियों को बहुत ज्यादा परेशानी होती है l वार्ड में आए दिन किसी न किसी के घर में शादी , षष्ठी कार्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रम होते रहते हैं इस कार्यक्रम में शामिल होने हेतु विभिन्न ग्रामों से रिश्तेदार आए रहते हैं l न केवल वार्ड वासियों को इनसे परेशानी हो रही है बल्कि बाहर से आगंतुकों को भी अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है बावजूद इसके नगर पंचायत द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही आज तक नहीं की गई है l लोक सुराज, नगर सुराज अभियान एवं समय समय पर वार्ड वासियों द्वारा समस्या समाधान हेतु सीएमओ, अध्यक्ष को लिखित एवं मौखिक निवेदन किया जाता है किंतु आज तक नगर पंचायत के कानों में जूं तक नहीं रेंगी हैl क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्र देव राय द्वारा वार्ड 06 बंग्लाभाठा के नाला व पचरी का अवलोकन किया जा चुका है उनके द्वारा भी सीएमओ और अध्यक्ष को पचरी निर्माण मरम्मत के लिए निर्देशित किया जा चुका है l फिर भी पता नही अध्यक्ष और सीएमओ द्वारा किस बात का बदला वार्ड वासियों से लिया जा रहा है l जल्द ही मरम्मत कार्य नही कराया गया तो वार्ड वासियों द्वारा अध्यक्ष एवं नगर पंचायत का घेराव किया जायेगा क्योंकि अब वार्ड वासियों मे सहने की शक्ति नही रही है l