“यूथ एक्टिवेशन सम्मिट- 2021” SOBCG का हुआ सफल आयोजन

दुर्ग 19 जून 2021।स्पेशल ओलंपिक्स भारत छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में यूथ एक्टिवेशन सम्मिट का आयोजन किया गया, जिसमे राज्य के सभी जिलों से अधिक से अधिक संख्या में युवा वर्ग, शिक्षक, स्पेशल शिक्षक, पैरेंट्स, एथलिट एवं वालंटियर्स ने भाग लिया।

इस आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में मुक्ता नारायण डायरेक्ट डेवलपमेंट special olympic Bharat रमन रेखी (डायरेक्ट , मार्केटिंग एंड कम्युनिकेश ), बेला मैम (इंटरनेशनल स्पेशल ओलंपिक्स ),प्रोफेसर सी डी आगाशे डीन फिजिकल एजुकेशन एडुकेशन, डायरेक्टर एजुकेशन पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर) चैयरपर्सन SOBCG श्रीमती अरुंधती कुलकर्णी उपस्थित हुए। डॉ प्रमोद कुमार तिवारी एरिया डायरेक्टर स्पेशल ओलंपिक छत्तीसगढ़ अतिथियों का स्वागत कर एवं छत्तीसगढ़ का परिचय देते हुए किया और कहा कि CG की टीम पूरी लगन एवं मेहनत के साथ स्पेशल एथलीट्स के लिये कार्य कर रहा है साथ ही युवा वर्ग भी हमसे जुड़कर कार्य करने के लिए तत्पर हैं।

रमन रेखी ने कहा कि CG को सफल आयोजन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद एवं हर सम्भव CG टीम को मदद करने की बात कही व युवाओं से भरी टीम को देख मैं बहुत खुश हूं। स्पेशल ओलंपिक एशिया पेसिफिक से आए मैडम बेला ने कहा कि मुझे खुशी हुई कि मैंने छत्तीसगढ़ की इस प्रोग्राम की एक हिस्सा बनी व आपसे जुड़ पाई यह मेरा सौभाग्य है।छत्तीसगढ़ में युवा वर्ग आगे आकर कार्य कर रहे हैं साथ ही स्पेशल एथलीट्स की एक्टिविटी आसमान को चूम रही है । मैं छत्तीसगढ़ स्पेशल ओलंपिक को बधाई देती हूं कि उनका आयोजन सफल रहे प्रोफ़ेसर सी डी आगाशे के द्वारा कोच को इमेजरी पद्धति पर काम करने का सलाह देते हुए कहा कि स्पेशल बच्चों के इंक्लूजन पर कार्य किया जा सकता है।

एरिया डायरेक्ट डॉ प्रमोद तिवारी ने कहा कि इस सफल आयोजन के पीछे हमारी टीम का हाथ है यदि वे आगे आकर इस आयोजन में अपनी सहभागिता नही निभाते तो शायद ही हम यह प्रोग्राम कर पाते।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम का संचालन NYC मेम्बर रवि जैन एवं कोर मेम्बर अविचल शर्मा की लीडरशिप में उनका साथ निम्न प्रकार से टीम मेम्बरों ने दिया- डॉ मीना गुप्ता ने मानसिक दिव्यांगता की जानकारी, स्पेशल ओलंपिक स्पेशल ओलंपिक भारत स्पेशल ओलंपिक छत्तीसगढ़ एवं कोच रजिस्ट्रेशन के बारे में रवि जैन, स्पेशल ओलंपिक्स गेम के बारे में आशीष जैसवाल ने,एथलिट लीडर विनय कुमार नायक ने अपना संदेश, अविचल शर्मा ने युवाओ के रोल ,अवसरों एवं यूनिफाइड स्पोर्ट्स के साथ साथ यूनिफाइड विद्यालयों के बारे में जानकारी दी कि इसमें एक खिलाड़ी मानसिक दिव्यांग तो दूसरा खिलाड़ी सामान्य खिलाड़ी होता है बैडमिंटन डबल में इसी प्रकार यदि फुटबॉल में है तो तीन खिलाड़ी मानसिक दिव्यांग तो तीन सामान्य खिलाड़ी खेलते हैं में, कोर मेंबर कविता पुजारा ने inclusive लीडरशिप के बारे में बताया कि किस तरह यूथ लीडर तथा athlete लीडर साथ में खेलकर बेहतर समन्वय का निर्माण करते है तथा अलग दृष्टिकोण को खत्म करते है, Yitesh सर ने ice breaker, एथलिट लीडर सिमरन पुजारा ने खिलाड़ियों के डाइट तथा पौष्टिक आहार के बारे में जागरूक किया ,साथ ही संचालन में राघवेंद्र प्रताप सिंह , ममता ठाकुर, रचना मिश्रा, लेखराम, गिरीश ,अनुराग, ने सहयोग किया। पैनल डिस्कशन inclusion के संबंध में किया गया जिसके पैनलिस्ट के रूप में श्री सुरिंदर चावला जी(डायरेक्ट, करिअर पॉइंट वर्ल्ड स्कूल, बिलासपुर), इतेश साहू (कोच), अनमोल अरोरा (YAC DELHI), विनय कुमार नायक (एथलीट लीडर ) एवं रवि जैन (NYC/UNIFIED PAIR) थे। जिनसे उनके विचार पूछे गए। परिवेश ठाकुर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

YAC अनमोल अरोरा एवं अंशुल सिंह ने कहा कि CG की टीम वर्क उत्कृष्ट है, उनके बीच तालमेल अच्छे से देखने को मिला, हमे खुशी है कि हमे CG टीम के साथ काम करने का मौका मिला।

एरिया डायरेक्ट डॉ प्रमोद तिवारी ने कहा कि हमारा SUMMIT का प्रोग्राम सफल हुआ, इस आयोजन में 105+ युवाओं ने भाग लिया। हमारे इस प्रोग्राम का सिर्फ यही उद्देश्य था कि अधिक से अधिक युवाओ को INCLUSION के प्रति जागरूक करना एवं SOB के साथ मिलकर स्पेशल एथलीटों एवं यूथ लीडर को इस मंच के माध्यम से स्पेशल ओलंपिक के बारे में जानकारी देना तथा उनके इंक्लूजन करने की पद्धति पर कार्य करने की जानकारी दी गई हम स्पेशल एथलीट्स के लिए जितना बन सकें उनको आगे लाने के लिए प्रयास करेंगे।

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close