बिलासपुर (कोटा)02जून 2021।अपने दुकान के पास खड़े लड़के को पुरानी रंजिश को लेकर 10-15 लड़को द्वारा लाठी, डंडे व चाकू से हमला कर जमकर मारपीट किया गया जिसमे एक गंभीर रूप से घायल लड़के को सिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जंहा उसके सिर पर 12 टाँके लगाये गये है।
कोटा स्टेशन के पास चिकन मटन की दुकान चलाने वाला राशिद अहमद 31 मई की रात 9.30 के आसपास अपनी दुकान के सामने अपने दोस्त हर्ष नामदेव ,अंकुश सिंगरौल, अमीर खान ,भाई रिशाद खान के साथ बात करते हुए खड़े हुए थे तभी विशेष गुप्ता ,प्रेम तिवारी,अमन गुप्ता ऊर्फ चारू, अमन गुप्ता पिता किशोर गुप्ता, कृष्णा कौशिक ऊर्फ गुड्डू ,प्रांशु गुप्ता, निलेश मिश्रा एवं अन्य कुछ लोगो ने मिलकर रिशाद खान को पुराने झगड़े की बातो को लेकर मां बहन की गंदी गंदी गाली देने लगे और जब गाली देने से मना किया गया तो सभी लोगो ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दिए जब वँहा खड़े लोगो ने बीच बचाव के लिए सामने आये तो उसके साथ भी जमकर मारपीट किया गया।
रिपोर्ट में घायल रिशाद खान के भाई राशिद ने बताया है कि आरोपियों ने लकड़ी, डंडा, बत्ता, चाकू से उनके तथा उनके भाई के साथ मारपीट की है तथा बीच बचाव करने वाले हर्ष नामदेव, अमीर खान, अंकुश सिंगरौल की भी इन लोगों ने मां बहन की गंदी गंदी गालीयां देकर हांथ, मुक्का, डंडा ,बत्ता आदि से मारपीट करने लगे मारपीट करने से मेरे भाई रिशाद के सिर ,पीठ, दोनों हांथ में एवं कई जगह चोट लगा है, अमीर खान को सिर ,बायां हांथ ,कंधा में चोट लगा है , हर्ष नामदेव के सिर , दाहिना पैर में घुटने के पास चोट लगा है मुझे एवं अंकुश सिंगरौल को हल्की चोटे आई है लड़ाई झगड़ा के दौरान हर्ष नामदेव का सोने का चैन एवं मेरे भाई का पर्स गिर गया जो ढूंढने पर नही मिला लड़ाई झगड़ा को देखकर जब मेरे परिवार के लोग और अन्य आने लगे तो ये सभी अपनी अपनी मोटर सायकल से वहां से भागे और जाते जाते मेरे भाई को और हम सभी को जान से मार देंगे की धमकी दे रहे थे ।
उंक्त घटना के बाद रिशाद खान के भाई राशिद अहमद ने आरोपी विशेष गुप्ता, अमन गुप्ता, प्रेम तिवारी, अमन गुप्ता ऊर्फ चारू, कृष्णा कौशिक, निलेश मिश्रा, प्रांशु गुप्ता व अन्य के ख़िलाफ़ कोटा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसकी शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148,149, 294, 323, 506 दर्ज कर लिया गया है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही की गई है, सूत्रों से मिली खबर के अनुसार सत्ता पक्ष के कुछ रसूखदार नेताओ के द्वारा आरोपियों को बचाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है, जिसकी वजह से अभी तक किसी भी आरोपियों की गिरफ्तारी नही की गई है बताया यह भी जा रहा है कि प्रार्थी पर समझौता करने का दबाव भी बनाया जा रहा है, अब देखना होगा कि पुलिस किसी राजनीतिक दबाव में आकर काम करती हैं कि निष्पक्ष हो कर आरोपियों की गिरफ्तारी करती है।
“अभी जांच चल रही है कुछ लोग हॉस्पिटल में भी भर्ती है ,आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी “