अन्तराष्ट्रीय मासिक धर्म दिवस” के अवसर पर रोटरी क्राउन ने ग्रामीणों महिलाओं को किया जागरूक ग्रामीण महिलाओं को बांटे सेनेटरी पैड़

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 28 मई 2021।रोटरी बिलासपुर क्राउन हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए तत्पर रहता है,रोटरी बिलासपुर क्राउन को नई पहल की श्रीमती रेखा आइजा के द्वारा एक गांव के बारे में जानकारी दी गई जहां लोगों में जागरूकता लाने की अति आवश्यकता थी ,खरगहनी गांव कोटा के पास स्थित है जहां लगभग 50 मजदूर परिवार रहते हैं, जिनको न तो मास्क की उपयोगिता की जानकारी थी, ना ही सैनिटाइजर की थी।

ऐसे में रोटरी बिलासपुर क्रॉउन की अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल सचिव एकता विरवानी ने पहल की व जानकारी जुटाते हुए उस गांव तक पहुचे जंहा जनपद पंचायत के पंच विष्णु केवट के सहयोग से ग्रामीणों तक पहुचे।

इस ग्राम में “अंतरराष्ट्रीय मासिक धर्म दिवस” के उपलक्ष में वहां की ग्रामीण महिलाओं एवं बालिकाओं को मासिक धर्म स्वच्छता से संबंधित जानकारी उनको दी गई, साथ ही कोरोनो संक्रमण से बचने मास्क ,सैनिटाइजर का उपयोग करने तथा अपनी शारीरिक स्वकच्छता के लिए साबुन की उपयोगिता व महत्वता बताई गई ,इसके साथ ही करगनी गांव के 50 परिवारों को रोटरी बिलासपुर क्राउन के द्वारा सैनिटाइजर और सेनेटरी पैड वितरित किए गए।

 

 

यह कार्य रोटरी क्रॉउन के अध्यक्ष- पिंकी अग्रवाल, सचिव- एकता विरवानी, सदस्य- श्रीमती रेखा आहूजा और पंच विष्णु केवट के सानिध्य में संपन्न हुआ, संस्था की इस अनूठी पहल से ग्रामीणों में उत्साह देखा गया तथा संस्था के सभी सदस्यों का ग्रामीणों के द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close