शिक्षक संघ ने संसदीय सचिव का वर्चुअल बैठक का किया बहिष्कार।

बिलाईगढ़28 मई 2021।बिलाईगढ़ के विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय द्वारा प्रदेश के समस्त शिक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्षों की 27 मई को शाम 5 बजे वर्चुवल बैठक आयोजित की गई थी लेकिन छत्तीसगढ़ क्रांतिकारी शिक्षक संघ ने शासन पर शिक्षकों की मांगों की उपेक्षा से नाराज होकर बैठक का बहिष्कार कर दिया गया।

छग क्रांतिकारी शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष लैलून कुमार भारद्वाज ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि वर्चुवल बैठक में संसदीय सचिव शिक्षा द्वारकाधीश यादव द्वारा वार्चुवल मीटिंग आयोजित किया था जिसमें संसदीय सचिव चंद्र देव राय जो कि पूर्व में शिक्षक रहे प्रदेश के शिक्षकों की समस्याओं से भली भांति अवगत है फिर भी उन्होंने शिक्षको की गम्भीर समस्याओं व मांगो पर अपने सरकार के कार्य 2 साल पूर्व होने पर भी वे कोई सकारात्मक पहल नहीं किए, जिससे बेहद नाराजगी शिक्षक संघ के लोगो ने उंक्त बैठक का बहिष्कार किया।

 

 

 

संघ के अध्यक्ष भारद्वाज का कहना था कि लंबे सालों से दिवंगत शिक्षक व संवर्ग के परिजनों को आज पर्यंत कड़ी नियम बी एड, डी एड, टेट की अनिवार्यता से शिक्षक व अन्य पद पर भी अनुकंपा नहीं दिया जा रहा है, उनका परिवार दर दर की ठोंकर खाने को मजबूर है, यह दुर्भाग्य को बात है। जिसकी पूरी जानकारी पूर्व शिक्षक रहे संसदीय सचिव चन्द्र देव राय छग शासन को है, फिर भी सकारात्मक पहल नही करना बेहद दुखद बात है ,साथ ही कोविड महामारी से निधन शिक्षकों की परिवार को अनुकंपा शिक्षक पद पर नियमो में शिथिल कर अनुकंपा 50 लाख बीमा कवर नहीं दी जा रहा है, वेतन विसंगति, ट्रायबल टू एजुकेशन आपसी व पति पत्नी बेस स्थानांतरण लंबित ,है शिक्षक व संवर्ग का लंबित वेतन एरियर्स भुक्तान शेष है।

उपरोक्त गंभीर मांगो समस्याओं का निराकरण नहीं होने से खेद व्यक्त करते तत्काल मांग समस्याओं का निराकरण की मांग करते हुए लैलून कुमार भारद्वाज प्रदेश अध्यक्ष छ ग क्रांतिकारी शिक्षक संघ छग वर्चूवल बैठक का बहिष्कार कर लेफ्ट लीव बैठक हो गए प्रदेश अध्यक्ष लैलून भारद्वाज के बैठक बहिष्कार के निर्णय का छग राज्य के लाखों शिक्षकों ने सराहनीय कदम बताया है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close