●पुलिस कप्तान ने ली राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों की समीक्षा बैठक ●लॉक डाउन के दौरान अपराधों की विवेचना व जाँच में आई कमी को तात्काळ गति देने दिया गया निर्देश ●गम्भीर अपराधों में अभियुक्तों की तात्काळ गिरफ्तारी करने निर्देशित किया गया ●कोनी, बिल्हा एवं पचपेड़ी थानों को अपना प्रदर्शन सुधारने के निर्देश दिए गए ●एक्सीडेंट के मामलों में लाइसेंस निलंबन हेतु प्रस्ताव तैयार कर आरटीओ को भेजने सभी थाना प्रभारी को दिए निर्देश

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 26 मई 2021। जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा आज जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारीयो ,थाना प्रभारीयो एवं चौकी प्रभारीयो की अपराध समीक्षा बैठक ली गई ।

विगत कुछ दिनों से लॉक डाउन के कारण अपराधो की जाँच व विवेचना में आई कमी को पुनः गति देने के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों में लंबित अपराध मर्ग इत्यादि के संबंध में आज यह बैठक ली गई ।

बैठक में मुख्य रूप से गंभीर अपराध, महिलाओं संबंधी अपराध एवं गुम बालक बालिकाओं से संबंधित अपराध के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई एवं शीघ्र निकाल हेतु निर्देश दिए गए ।

चोरी नकबजनी एवं लूट संबंधित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कोनी, बिल्हा एवं पचपेड़ी थानों को अपना प्रदर्शन सुधारने के निर्देश दिए गए। तखतपुर में अपराध एवं मर्ग में अत्यधिक पेंडेंसी होने से शीघ्र निदान के लिए निर्देशित किया गया।

एक्सीडेंट के मामलों में लाइसेंस निलंबन हेतु प्रस्ताव तैयार कर आरटीओ को भेजने सभी थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया एवं साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के चालान हेतू भी निर्देशित किया गया।

गंभीर अपराध आईपीसी धारा 302 307 376 एवं 354 के ऐसे प्रकरण जिनमें गिरफ्तारी नहीं हुई है उन मामलों की प्रकरण वार समीक्षा की गई एवं शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। गूम बालक बालिकाओं की पतासाजी हेतु शीघ्र निराकरण करने आदेशित किया गया।

मीटिंग के दौरान सभी एसडीओपी और सीएसपी को अपने अपने क्षेत्र के थानों में जाकर अगले 10 दिनों में सभी लंबित मामलों की समीक्षा कर रिपोर्ट देने के लिए भी आदेशित किया गया ।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा कॉविड के संबंध में भी निर्देशित किया गया की कोरोना केस की संख्या कम हुई है, लेकिन खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। इसलिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरे एहतियात के साथ कोविड-19 बचाव से संबंधित सभी निर्देशों का पूर्णतया पालन करेंगे और मास्क सैनिटाइजर का अनिवार्य रूप से उपयोग करेंगे । थाना प्रभारी चौकी प्रभारी को इस संबंध में अधीनस्थ स्टाफ को लगातार ब्रीफिंग करने हेतु आदेशित किया गया।

उंक्त बैठक में उमेश कश्यप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर , रोहित कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , रोहित बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सहित सभी राजपत्रित अधिकारी समस्त थाना प्रभारी चौकी प्रभारी उपस्थित रहे ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close