बिलासपुर 24 मई 2021।पति का इलाज नहीं कराने का आरोप लगाकर बहू ने अपनी सास की पिटाई कर दी, मारपीट के बाद जान से मारने की धमकी देकर आरोपी बहू भाग निकली पीड़िता सास की शिकायत पर सरकंडा पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है ।
सरकंडा थाना क्षेत्र के शर्मा विहार में रहने वाली रोहणी शर्मा (64 वर्ष) गृहणी है, महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि 18 अप्रैल को उनके छोटे बेटे विजय की मौत हो गई थी इसके बाद से विजय की पत्नी दीक्षा उन्हें गाली गलौज कर दुर्व्यवहार करती है । शुक्रवार को दीक्षा ने अपने ससुर छेदीलाल को फोन कर अपने पति के सर्विस रिकॉर्ड और पैन कार्ड को मांगा था इस पर उन्होंने रिकॉर्ड अपने पास नहीं होने की बात कही। शनिवार को ससुर छेदीलाल गांव से अपने बेटे का सर्विस रिकॉर्ड लेकर आए इसके बाद उन्होंने अपनी बहू दीक्षा को कागजात लेने के लिए बुलाया, इस पर शनिवार की शाम दीक्षा अपनी बहन प्रेरणा के साथ आई ,दीक्षा ने कागजात देने में देरी व अपने पति का सही इलाज नहीं कराने का आरोप लगाते हुए अपने सास-ससुर पर गाली गलौज कर शुरू कर दी व इसका विरोध करने पर दीक्षा ने अपनी बहन प्रेरणा के साथ मिलकर सास रोहणी की पिटाई कर दी ।
मारपीट से आहत महिला रोहणी शर्मा (सास ) ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है, जिस पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।