श्रुति फाउंडेशन द्वारा कोरोना से बिखरे परिवारों के जीवन मे फिर से रंग भरने की कोशिश

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

दुर्ग 21 मई 2021।समूचे देश के साथ छत्तीसगढ़ भी कोरोना संक्रमण दौर से जूझ रहा है ऐसे में इस घोषित कोरोना महामारी के खिलाफ शासन , प्रशासन के साथ अनेकानेक संगठन, संस्थाएं , समाजसेवी लगातार अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं वहीं आम जनता भी इस लड़ाई से पीछे नहीं है । परंतु इस संक्रमण का दुखद पहलू यह भी है कि इसके चलते अभी तक कई आबाद घर उजड़ गए हैं अचानक कोई अकेला हो गया है तो किसी की तन्हा जिंदगी के सामने भविष्य को लेकर सवाल उठ खड़ा हुआ है ऐसे ही सवालों के जवाब ढूंढने दुर्ग से संचालित श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के दौरान गुजरे लोगों के अधूरे परिवार को पूरा करने पुर्न परिवार की पहल करने जा रही है ।

फाउंडेशन के संस्थापिका एवं अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव का कहना है कि हमारी संस्था लोगों से जानकारी लेकर यथोचित रूप से लोगों का सहयोग करेगी । फाउंडेशन का उद्देश्य है कि इस कठिन समय में जो अपनों को खो चुके हैं ,अचानक इस विपदा में जीवन साथी के बिछुड़ने से जिनके जीवन में अकेलापन हो गया है उसके जीवन को फिर से स्वभाविक धारा में लाया जा सके ।

फाउंडेशन की संस्थापिका/अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव जी ने प्रदेश के लोगों से आग्रह रूप में अपील करते हुए कहा है कि- अगर आपके आस पास कोई ऐसा परिवार हो तो उनकी जानकारी हम तक पहुंचाएं या फिर ऐसे लोगों को फाउंडेशन के बारे में भी बताया जा सकता है। संक्रमण के चलते कई महिलाएं अकेली हो गई है और कई पतियों ने अपनी पत्नी खो दी है और अब उनके जीवन में जीवनसाथी का अभाव हो गया है ऐसे में अगर फाउंडेशन उनके लिए कुछ कर सका तो यह फाउंडेशन के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं होगा।

एसे लोगो की जानकारी आप हमे इस नंबर पर दे सकते है-

नीतू श्रीवास्तव
अध्यक्ष, श्रुति फाउंडेशन ,दुर्ग (छत्तीसगढ़)

📞 9827925727, 7000984706

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close